मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का कल शुभारंभ

70

लखनऊ – सीएम योगी अभ्युदय योजना का कल करेंगे शुभारंभ।योजना में पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे सीएम योगी।सुबह 10 बजे होगा निशुल्क अभ्युदय कोचिंग योजना कार्यक्रम।16 फरवरी से प्रदेश के सभी मंडलों पर शुरू होगी कोचिंग की पढ़ाई।सीएम योगी के निर्देश पर बसंत पंचमी से होगी पढ़ाई।प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग पाने का सुअवसर है ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना-सीएम योगी।प्रतियोगी परीक्षाओं की कर सकेंगे निःशुल्क तैयारी, IAS, PCS अधिकारी देंगे गाइडेंस।ऑनलाइन-ऑफ़लाइन मोड में होगी पढ़ाई।मंडल स्तर पर होगी पढ़ाई, खुलेंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर।सिविल सेवा, नीट, जेईई, बैंकिंग, टीईटी के अभ्यर्थियों के लिए है शुरू हो रही है खास कोचिंग।पहले मंडल फिर जिलों में भी चलेंगी अभ्युदय कक्षाए।योजना के दूसरे चरण में सभी जिला स्तर पर शुरू होगी अभ्युदय कोचिंग।