चंद्रा पब्लिक स्कूल फरेंदा में बच्चो ने किया सरस्वती पूजन

163

बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर चंद्रा पब्लिक स्कूल फरेंदा में बच्चो ने किया बड़े उत्साह के साथ मनाया सरस्वती पूजन

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – चंद्रा पब्लिक स्कूल फरेंदा में आज बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव की शुरुआत छोटे बच्चे की तरफ से मां सरस्वती की वंदना से की गई। इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम भी पेश किए। बच्चों ने नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। समारोह में प्रथम आने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान बसन्त पंचमी के अवसर पर चन्द्रा पब्लिक स्कूल फरेंदा में सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ पूजन अर्चन किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार ने प्रसाद वितरण कर बच्चो को भक्तिमय का ज्ञान भी दिया अवसर पर प्रबन्धक सुधेश मोहन श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य जितेन्द्र गिरी,उप प्रधानाचार्य राजेश सहानी,जगमोहन मिश्र,हरि बहादुर ,अजय मौर्य,क्षीतेंद्र मिश्र,धीरेन्द्र मिश्र,रामसूरत यादव,अनुराग चौधरी व कुमार के अलावा सभी छात्र छात्रएं पूजन की एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एआरसी पब्लिक स्कूल सहजनवा बाबू में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत ए.आर.सी पब्लिक स्कूल सहजनवा बाबू में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ,जिसमें स्कूल के बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा और बनाया मनमोहक रंगोली ।स्कूल के प्रबंधक सीताराम चौरसिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि की मां सरस्वती हर बच्चों के अंदर कला दिया है उसे विकसित करने की आवश्यकता है , इस शुभ अवसर पर एआरसी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्र -छात्राओं ने मां सरस्वती जी का पूजन सरस्वती वंदना के साथ करते हुए मां से सद्बुद्धि प्राप्त करने की प्रार्थना की ।इस शुभ अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ और अभिभावक भी उपस्थित रहे ।