बच्चों में नस्ली भेदभाव पैदा करना अपराधिक कृत्य-अजय राय

86
बच्चों के मन में नस्ली भेदभाव पैदा करना अपराधिक कृत्य-अजय राय
बच्चों के मन में नस्ली भेदभाव पैदा करना अपराधिक कृत्य-अजय राय

 सचिन रावत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम खुब्बापुर के एक निजी स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक विशेष वर्ग के बच्चों द्वारा एक दूसरे समुदाय के बच्चे को अपने सामने पीटने के लिए दबाव बनाकर पिटवाने की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही निन्दनीय है। मासूम बच्चों के मन में नस्ली भेदभाव पैदा करने और उनमें जाति-धर्म का जहर घोलना, शिक्षा के पवित्र मंदिर में नफरत का माहौल बनाने की घटना किसी शिक्षक के लिए बहुत ही बुरा कृत्य है। इस प्रकार की घटना समाज में विद्वेष पैदा करती है और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जाति और धर्म की चल रही विध्वंसकारी नीति का परिणाम है। यह वह जहर है जो हमारे देश के भविष्य के जीवन में घोला जा रहा है। बच्चों में नस्ली भेदभाव पैदा करना अपराधिक कृत्य-अजय राय

उन्होने कहा कि एक तरफ जहां देश के बच्चे और युवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर नई नई तकनीकी ऊँचाईयों पर ले जा रहे हैं, वहीं नफरत का बीज बोकर भाजपा किस प्रकार का समाज बनाना चाहती है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी को इस नफरत की चहारदीवारी बनाने वालों को बेनकाब करना है नफरत की दीवार को तोड़ने और समाज में मुहब्बत का वातावरण बनाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इसी नफरत की दीवार को तोड़ने और मुहब्बत का पैगाम फैलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनप्रिय नेता राहुल गांधी जी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी लगातार पूरे देश में जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। हम सभी को ऐसे विघटनकारी तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है।

कांग्रेस पार्टी ने घोसी के हो रहे विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी पूर्व मंत्री ने समर्थन पत्र जारी किया है जिसमें कहा है कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है इसलिए दिनांक 05 सितम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354-घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

इस घटना के सम्बन्ध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी एवं प्रदेश महासचिव विदित चैधरी ने पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद से फोन पर बात की और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी सहित पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है और उनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। मुजफ्फरनगर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल ग्राम खुब्बापुर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिला और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में गुफराज काजमी,सैयद मुनीर, नफीस अहमद, जान मोहम्मद, महरूफ अहमद आदि शामिल रहे।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम जी ने भी इस घटना की निन्दा की है और कहा है कि दुनिया भर की मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन प्रदेश सरकार ने इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे नफरत के बीज बोकर ये लोग भारत को किस दिशा में ले जा रहे है? ऐसा महसूस होता है कि इस कृत्य पर कोई एक्शन न लेना कहीं न कहीं इस घटना पर भाजपा का समर्थन जाहिर होता है जो कि शर्मनाक है। ऐसी घटना देश व प्रदेश के लिए काफी खतरनाक है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बच्चों में नस्ली भेदभाव पैदा करना अपराधिक कृत्य-अजय राय