बसों,ट्रकों का चालान बंद-दयाशंकर सिंह

88

प्रवर्तन टीम ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बसों,ट्रकों का चालान करवाया बंद।

लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में लखनऊ संभाग में प्रवर्तन टीम ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बसों, ट्रकों का चालान बंद करवाया। निगम के रंग में अनाधिकृत संचालन करते हुए पकड़े जाने पर बस को मोहम्मदपुर चौकी में बंद कराया गया। ओवरलोड एवं फिटनेस फेल के अभियोग में जनपद बाराबंकी में कुल 05 वाहन बंद किये गये। ओवरलोड, फिटनेस, अनाधिकृत के अभियोग में जनपद उन्नाव में 07 वाहनों एवं हरदोई में 12 वाहनों का चालान किया गया है।

जनपद हरदोई में 05 ट्रकों को ओवरलोडिंग के कारण सीज किया गया है।अनाधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 6175 वाहनों का चालान किया गया तथा 928 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 377.63 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त लखनऊ संभाग ने दी है। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अभियान चलाया गया है। यह अभियान आगे भी समय-समय पर प्रवर्तन टीम द्वारा किया जायेगा, जिससे कि अनाधिकृत संचालन, ओवरलोडिंग को रोका जा सके। उन्होंने अपील की है कि लोग वाहनों का फिटनेस कराने के पश्चात ही सड़कों पर चलें और ट्रक स्वामी ओवरलोडिंग न करें, बस स्वामी अनाधिकृत संचालन न करें। वैध प्रपत्र एवं कर अदायगी एवं परमिट शर्तों के अनुसार ही सड़कों पर चलें।