जिला समाज कल्याण अधिकारी पहुंचे स्थलीय निरीक्षण पर

264

जिला समाज कल्याण अधिकारी पहुंचे स्थलीय निरीक्षण करने साफ सफाई पर सचिव को सराहा।

लखनऊ/मलिहाबाद। शनिवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मनोज शुक्ल और ग्राम पंचायत महमूद नगर और नेजाभारी का स्थलीय निरीक्षण कर एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश शर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए इस दौरान सामुदायिक शौचालय प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन सहित गांव का निरीक्षण किया साफ सफाई की व्यवस्था पर सचिव दिनेश शर्मा की तारीफ की।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान की कार्य योजना तैयार कर जल्द ही सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आश्वस्त किया।उपस्थित ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम लिमिटेड तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कराने हेतु मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया।

ग्रामीण प्रमोद पाठक एवं रवि कुमार द्वारा ग्राम पंचायत में रिक्त पड़ी जमीन पर मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग की गई जिससे उक्त जमीन स्थानीय ग्रामीणों के क्रीडा स्थल के रूप में प्रयोजन में लाया जा सके।


ग्रामीणों द्वारा राजकीय नलकूप एवं कब्रिस्तान की आवश्यकता बताई गई साथ ही 3 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए स्वतंत्र भवन की मांग की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ल ने बताया जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 61 बिंदुओं पर किए गए स्थलीय निरीक्षण में स्थिति सामान्य एवं संतोषजनक है ग्रामीणों की मांग के अनुरूप जल्द ही शासन स्तर से कार्य योजना तैयार कर ग्रामीणों की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।