मोदी हैं तो विकास-योगी

53
मोदी हैं तो विकास-योगी
मोदी हैं तो विकास-योगी

मुख्यमंत्री ने की भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली लोकसभा सीट से जिताने की अपील। सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट मतलब आतंकवाद को फिर से आमंत्रित करना। कांग्रेस व सपा का घोषणा पत्र पाकिस्तान परस्त है। दो लड़कों की जोड़ी की नियति पर खूब बरसे योगी। मोदी हैं तो विकास, गरीब कल्याण, सुरक्षा-सम्मान और विरासत का संरक्षण है। मतदाताओं से अपीलः मोदी सरकार बनाना है, महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से फिर जिताना है। मोदी हैं तो विकास-योगी

राजू यादव

वाराणसी। चंदौली लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार में पहुंचे सीएम योगी कांग्रेस व सपा पर खूब बरसे। बोले कि कांग्रेस-सपा के लोग सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण नहीं कर सकते। अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण नहीं कर सकते। आराध्यों के पवित्र स्थलों का सुंदरीकरण भी नहीं कर सकते तो इन समस्याओं को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है। सपा और कांग्रेस समस्या हैं। इनके गठबंधन का मतलब आतंकवाद को आमंत्रित करना। इनको वोट देने का मतलब माफियाराज को हावी करना, हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़, गरीबों के हकों में डकैती और विकास कार्यों में बैरियर लगाना। हमें बाधाएं दूर करके भाजपा को फिर लाना है, क्योंकि दस वर्ष में भाजपा ने इस कार्य को बखूबी किया है।मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को कच्चा बाबा इंटर कॉलेज शिवपुर वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली लोकसभा सीट से पुनः जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री ने यहां कच्चा बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।

विश्वासः अबकी बार-400 पार में फिर रहेगा चंदौली

योगी ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। अबकी बार 400 पार में फिर से चंदौली भी है। नए भारत के शिल्पी पीएम मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में भारत का सम्मान बढ़ा है। आतंकवाद-नक्सलवाद समाप्त हुआ है। गरीबों को फ्री में राशन, अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि, पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर, पीएम आवास योजना का लाभ मिला। मोदी हैं तो विकास, गरीब कल्याण, सुरक्षा, सम्मान और भारत के विरासत का संरक्षण है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर, मारकंडेय धाम भी भव्यता हमें आकर्षित कर रही है। कच्चा बाबा के सैकड़ों वर्ष पुरानी समाधि का स्वरूप भी अब भव्य हो गया है। जो समाज विरासत पर गौरव की अनुभूति करता है, दुनिया की कोई ताकत उसे झुका या परास्त नहीं कर सकती। भाजपा ने विरासत के संरक्षण का कार्य किया है।

मोदी सरकार बनाना है, महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से जिताना है

मुख्यमंत्री योगी ने अपील की कि मोदी सरकार बनाने के साथ ही तीसरी बार महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से जिताना है। चंदौली के विकास के लिए उन्होंने सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों संग मिलकर निरंतर कार्य किया है। यहां बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है तो वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का चतुर्दिक विकास हो रहा है। चारों ओर से फोरलेन कनेक्टिविटी हो गई। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ नमो भारत, अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेन चल रही है।

लोग आश्चर्य से पूछते हैं कि यह वही काशी है, जो दस साल पहले थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वॉटरवे का लाभ भी काशी और चंदौलीवासियों को प्राप्त हो रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने भगवान बुद्ध के उपदेश की भूमि सारनाथ के सुंदरीकरण, संत कबीर दास के लहरतारा को भव्य स्वरूप और संत रविदास की जन्मभूमि सीर गोवर्धन को दिव्य-भव्य रूप दिया है। काशी के मंदिरों, घाटों, विकास को देख सबकी आंखें चकरा जाती हैं। लोग आश्चर्य करते हैं कि यह वही काशी है, जो दस साल पहले थी।

पाकिस्तान परस्त लगता है कांग्रेस और सपा का घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी व चंदौली में विकास बुलेट की स्पीड से आता दिख रहा है। हमारी सरकार बाबा कीनाराम की जन्मभूमि पर उनके मंदिर को दिव्य-भव्य रूप देने के लिए कार्य करा रही है। समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन अनर्थकारी है। दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली है तो अनर्थ की है। कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र को देखकर आप कहेंगे कि यह पाकिस्तान परस्त घोषणा पत्र है। यह सत्ता में आने पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को मुसलमानों को दे देंगे, लेकिन मोदी जी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इस पर सेंध नहीं लगा पाएगी।

अपीलः गोहत्यारों को मत देने वोट, राम मंदिर से मिला पुण्य पाप में बदल जाएगा

कांग्रेस व सपा गठबंधन विरासत टैक्स लगाने की बात करती है। यह टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है। संपत्ति का सर्वे कराकर यह लोग पुश्तैनी प्रॉपर्टी जबर्दस्ती ले लेंगे, फिर उसे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को दे देंगे। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। हम भारत में किसी को जजिया कर नहीं देने देंगे। इनका घोषणा पत्र अल्पसंख्यकों को मनमर्जी के हिसाब से खानपान की स्वतंत्रता देंगे, लेकिन हम गोमांस खाने की छूट नहीं देंगे। इन गोहत्यारों को वोट देने से राम मंदिर का मिला पुण्य पाप में बदल जाएगा।

पांच दिन दो से तीन घंटे देश के लिए दें

मुख्यमंत्री ने अपील की कि पांच दिन में प्रतिदिन दो से तीन घंटे देश के लिए दें। प्रतिदिन पांच से छह परिवारों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध कमल के फूल पर वोट देने का अनुरोध करें। ऐसे में पांच दिन में 25 परिवारों से संपर्क होगा यानी पहली जून को 100-125 लोगों को पोलिंग बूथ तक ले जाकर कमल के फूल पर वोट दिलाना है और डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को जिताना है। जनसभा में केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, यूपी के कैबिनेट मंत्री व शिवपुर के विधायक अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, त्रिभुवन राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, लोकसभा संयोजक सर्वेश कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी ओंकार केसरी, सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे। मोदी हैं तो विकास-योगी