कार्तिक पूर्णिमा मेला का प्रारम्भ

119

अयोध्या। परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला 2022 जो दिनांक 02 नवम्बर 2022 दिन बुधवार को चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी जो दिनांक 01 नवम्बर 2022 की रात्रि 12ः48 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 02 नवम्बर 2022 की रात्रि 10ः33 बजे तक तथा पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी दिनांक 03 नवम्बर 2022 को रात्रि 8ः30 बजे से प्रारम्भ होकर 04 नवम्बर 2022 को सायं 06ः43 बजे तक व कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 07 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः37 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 08 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः33 बजे तक तथा गुरूनानक जयंती व ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण उदय सायं 05ः10 बजे मोक्ष सायं 06ः19 बजे तक आयोजित होगा। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। दिनांक 30 अक्टूबर को छठ पूजा का पर्व है इसको ध्यान में रखते हुये नयाघाट, गुप्तारघाट पर भी सभी व्यवस्थायें एवं लाइटिंग की व्यवस्था कर ली जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

उन्होंने कहा कि जो भी विभाग काम कर रहे है उनकों स्थायी विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएचआई के सर्विस रोड पर काफी गंदगी है उसकी सफाई सुनिश्चित की जाय तथा अयोध्या में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है जिसके दृष्टिगत अयोध्या की छवि के अनुरूप सुन्दर बनाया जाय तथा मूलभूत सफाई व्यवस्स्था अच्छी हों। जिलाधिकारी ने इस बार विगत वर्षो की अपेक्षा अधिक श्रद्वालुओं के आने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत अतिरिक्त बसों हेतु परिवहन विभाग व अतिरिक्त रेलवे कोच हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा रोड के किनारे जो टायलेट बनवाये जा रहे है वह सड़क की भूमि के अंतिम छोर/किनारे बनाये, जिससे भविष्य में मार्ग  चौड़ीकरण होने पर उसे तोड़ना न पड़े इसी प्रकार विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर जहां पर पर्याप्त जगह हो वही पर लगायें।

उन्होंने कहा कि परिक्रमा/मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मजबूत बेरीकेटिंग करायी जाय तथा आज ही सभी सम्बंधित अधिकारी तथा तैनात किये गये  मजिस्ट्रेट  मौके पर जाकर निरीक्षण करें। जिन मार्गो की खुदाई विद्युत व जल निगम द्वारा की गयी है उसे तत्काल सही करायें तथा परिक्रमा मार्गो पर नंगे पैर चलने लायक बनाया जाय, जिससे श्रद्वालुओं को कोई समस्या न हों। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था एवं टैªफिक की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, नगर  मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी, रेजीडेंट  मजिस्ट्रेट, सहायक नगर आयुक्त, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग, सुलभ शौचालय के प्रतिनिधि के साथ साथ सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

जिलाधिकारी ने बताया कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला-2022 दिनांक 01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2022 के मध्य सम्पन्न होगा। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा  मजिस्ट्रेटों की ड्युटी लगायी गयी है, जिसमें प्रथम जोन पंचकोसी/चौदह कोसी परिक्रमा क्रासिंग चक्रतीर्थ से लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी होते हुये वासुदेव घाट तिराहा के पहले तक सुपर जोनल  मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिला  मजिस्ट्रेट  वित्त एवं राजस्व व जोनल  मजिस्ट्रेट अनुराग प्रसाद डिप्टी कलेक्टर को लगाया गया है। द्वितीय जोन वासुदेव घाट तिराहा से हलकारा का पुरवा तक होते हुये अचारी सगरा तालाब तिराहा के पहले तक जोनल  मजिस्ट्रेट  रामकुमार शुक्ला सहायक अभिलेख अधिकारी को लगाया गया है। तृतीय जोन में अचारी सगरा तालाब तिराहा से जनौरा बाईपास क्रासिंग के पहले तक जोनल  मजिस्ट्रेट  आर0पी0 सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को लगाया गया है। चतुर्थ जोन जनौरा बाईपास क्रासिंग से सहादतगंज हनुमानगढ़ी रोड क्रासिंग के पहले तक जोनल  मजिस्ट्रेट  अमित जायसवाल उपजिला  मजिस्ट्रेट  मिल्कीपुर को लगाया गया है। पंचम जोन सहादतगंज हनुमानगढ़ी रोड क्रासिंग से अफीम कोठी होते हुये पंचकोसी/चैदह कोसी क्रासिंग चक्रतीर्थ तक जोनल  मजिस्ट्रेट  विशाल कुमार उपजिला मजिस्टेªट विशाल कुमार को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त स्टेटिक  मजिस्ट्रेटों व आरक्षित  मजिस्ट्रेटों को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि  चौदहकोसी परिक्रमा के अवसर पर दर्शननगर रेलवे कासिंग (स्थित दर्शन नगर रेलवे स्टेशन) एवं मोदहा रेलवे कासिंग (स्थित अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन) तथा पंचकोसी परिक्रमा आसिफबाग रेलवे कासिंग अयोध्या (स्थित अयोध्या रेलवे स्टेशन), रानोपाली रेलवे कासिंग (बड़ी बुआ) (स्थित अयोध्या रेलवे स्टेशन) परिक्रमा मार्ग पर है, जिस पर परिक्रमार्थी अनवरत रूप से 24 घण्टे रेलवे कासिंग क्रास कर परिक्रमा करते हैं। उक्त अवधि में इन रेलवे कासिंगों से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों की गति अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घण्टा/कॉसन की गति से एवं दूर से ही लगातार हार्न बजाते हुए तथा पर्याप्त लाइट जलाते हुए चलाने की आवश्यकता है। परिकमा मार्ग पर रेलवे कासिंगों पर शांति/सुरक्षा हेतु लगाये गये निम्नलिखित मजिस्ट्रेटगण को उक्त रेलवे कासिंगों के पहले के रेलवे स्टेशन, जहां से ट्रेन जा रही है, उनके स्टेशन अधीक्षक सम्बन्धित मजिस्ट्रेटगण को ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर तथा ट्रेन के स्टेशन से छूटने पर तत्काल अवगत करायें, जिससे कि सम्बन्धित मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारी तत्काल रेलवे कासिंगों पर भीड़ को नियन्त्रित कर सकें।


उन्होंने बताया कि  चौदहकोसी परिकमा दिनांक 01 नवम्बर से 02 नवम्बर 2022-दर्शन नगर रेलवे क्रासिंग पर जोनल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार बीकापुर अयोध्या (9454416108) व स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार मौर्य, वाणिज्य कर अधिकारी, 7007896408, मोदहा रेलवे  क्रासिंग  2 पर जोनल मजिस्ट्रेट राज कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सदर अयोध्या (9454416107) स्टेटिक मजिस्ट्रेट हुदा सिद्दीकी, जिला गन्ना अधिकारी, 7465815181 (ड्यूटी स्थल मोदहा रेलवे  क्रासिंग  केबिन में लगातार उपस्थित रहकर जोनल मजिस्ट्रेट एवं नगर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए कन्ट्रोल रूम को अवगत करायेगें कि कितनी गाड़िया पास हो चुकी है एवं किसी भी अपरिहार्य स्थिति में नगर मजिस्ट्रेट से तत्काल सम्पर्क करेगें तथा समस्या का समाधान करायें।) उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा दिनांक 03 नवम्बर से 04 नवम्बर 2022 आसिफबाग रेलवे क्रॉसिंग अयोध्या पर जोनल मजिस्ट्रेट पवन कुमार गुप्ता, तहसीलदार, सोहावल अयोध्या 9454416110 व स्टेटिक मजिस्ट्रेट यामिनी रंजन परियोजना अधिकारी डूडा, 8573002271 तथा रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग अयोध्या पर जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गुप्ता, तहसीलदार मिल्कीपुर 9454416109 स्टेटिक मजिस्ट्रेट सकल देव यादव, अवर अभि०विद्युत यांत्रिक खण्ड, लो०नि०वि०, 9839074262 की ड्युटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त रेलवे क्रॉसिंग पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपने विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि आपके विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपरोक्तानुसार रेलवे कासिगों पर तैनात मजिस्ट्रेटगण से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सूचनाएं भी समय-समय पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को देते रहें।