अमृत वाटिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित रखने पर रखें विशेष नजर-केशव प्रसाद मौर्य

155
गांव की समस्या-गांव में समाधान-उप मुख्यमंत्री
गांव की समस्या-गांव में समाधान-उप मुख्यमंत्री

अमृत वाटिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए उन पर रखी जाय विशेष नजर। रोपित पौधों की जीवन्तता सुनिश्चित करने के किये जांय, ठोस व प्रभावी उपाय। अमृत वाटिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित रखने पर रखें विशेष नजर-केशव प्रसाद मौर्य

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह वृक्षारोपण के दौरान लगायें गये पौधों , खासकर अमृत वाटिकाओं में लगायें गये पौधों पर विशेष रूप से नजर रखें,उनकी सिंचाई, बैरीकेडिंग, मिट्टी को उपजाऊ बनाने, खरपतवार हटाने की व्यवस्था अनवरत रूप से बनाये रखी जाय।वृक्षारोपण के पश्चात रोपित पौधों की जीवन्तता सुनिश्चित करने के ठोस व प्रभावी उपाय किये जांय। उन्होंने कहा है कि पौधों को लगाने से कहीं ज्यादा उन्हें बचाना आवश्यक है,।कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है।कहा कि परमार्थ का भाव रखते हुए वृक्षारोपण व पौधों की जीवन्तता बनाये रखने में समाज का प्रत्येक व्यक्ति सहयोग करे।
आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्ष लगाने व बचाने का प्रयास हम सब लोगों को करना है।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि इस वर्ष ग्राम्य विकास विभाग को 12.77 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया।लक्ष्य के सापेक्ष 85.71 प्रतिशत पौधरोपण 22जुलाई को किया गया, शेष वृक्षारोपण लक्ष्य से आगे बढ़कर 15 अगस्त को पूर्ण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग के समस्त सम्बंधित को निर्देशित किया गया है कि वह पौधों की जीवन्तता सुनिश्चित के हर सम्भव उपाय करें।अमृत वाटिकाओं व शिलाफलकम् को चिर स्थायी बनाने के लिए विभाग सतत प्रयत्नशील है। अमृत वाटिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित रखने पर रखें विशेष नजर-केशव प्रसाद मौर्य