6 महीने में 46 बार पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोत्तरी

79

वर्चस्व पाण्डेय

लखनऊ। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे लगातार जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग कराह रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा पिछले 6 महीने में 46 वीं बार पेट्रोलियम की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी किये जाने से आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। वहीं खाद्य पदार्थों में भी हो रही लगातार वृद्धि से आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर टूट गयी है। पेट्रोलियम पदार्थों- डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि से आम जनता का जीना दूभर हो गया है और आर्थिक स्थिति पूरी तरह बेपटरी हो गयी है। जिसके विरोध में उ0प्र0 युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेसजनों द्वारा तहसीलों पर ताली-थाली बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्वी श्री अंकित तिवारी एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पश्चिमी सै0 इमरान के नेतृत्व में सरोजनी नगर तहसील पर लखनऊ युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल के दामों में हुई ऐतिहासिक वृद्धि, खाद्य सामग्री एवं घरेलू गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए ताली और थाली बजाते हुए विरोध किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय जी मौजूद रहे।  

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है और कमरतोड़ मंहगाई से प्रदेशवासियों की आय लूट रही है। उन्होने कहा कि जहां एक तरफ गरीबों की आमदनी को भाजपा सरकार नोंच रही है वहीं ‘मंहगाई डायन’ अब भाजपाइयों को ‘अप्सरा’ नजर आ रही है। उन्होने कहा कि इतना ही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना में जब प्रदेशवासी अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहे थे ।

मोदी सरकार ने अकेले कोरोना काल में पेट्रोल पर 13 रू0 प्रति लीटर तथा डीजल पर 16 रू0 प्रति लीटर की ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः लगभग 10 रू0 और 9 रू0 की बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने से खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। वहीं रही-सही कसर रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके आम जनता के मुंह का निवाला छीनने का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि बढ़ती मंहगाई, पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस आज तहसीलोें पर विरोध प्रदर्शन कर रही है और आने वाले दिनों में जनता के हितों के लिए सड़कों पर उतरकर जबर्दस्त विरोध करेगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी एवं सै0 इमरान ने भाजपा की केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि पेट्रोल, डीजल और रसोईगैस के दामों में कमी नहीं की गयी तो सरकार की ईंट से ईट बजाने के लिए युवा कांग्रेसजन दृढ़ संकल्पित हैं।सरोजनीनगर तहसील पर हुए विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी एवं सै0 इमरान, प्रदेश महासचिव संदीप पाल, शिवम त्रिपाठी, लखनऊ प्रभारी मुकेश बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ल, सत्येन्द्र लोधी, राजू सिंह, आशीष सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।