रचना कोरी भाजपा में

74

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की जगदीशपुर (अमेठी) से घोषित विधानसभा प्रत्याशी रचना कोरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त वाजपेई के समक्ष समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष,राज्य पिछडा़ वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य व समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी रचना कोरी ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

अमेठी की जगदीशपुर में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां से प्रत्याशी घोषित की गईं रचना कोरी भाजपा में शामिल हो गई हैं। रचना कोरी सपा की तरफ से नामांकन भी कर चुकी हैं। रचना कोरी समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य रह चुकी हैं।लक्ष्मीकांत ने ट्वीट से इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


डा0 वाजपेई ने अपने समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हुई रचना कोरी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक,आर्थिक व राजनैतिक मजबूती दी हैैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन की सरकार के द्वारा केन्द्र की अधिकतर योजनाओं में प्रदेश को अब्बल किया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं ने जीवन स्तर को खुशहाल किया है। वहीं प्रदेश की सशक्त कानून व्यवस्था से मां, बहन, बेटी की सुरक्षा के साथ ही घर, मकान, खेत, प्लाट की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई हैं।रचना कोरी ने कहा कि मां, बहन, बेटी की सुरक्षा की गारंटी सिर्फ भाजपा सरकार ही दे सकती है। भाजपा में ही पिछडों व दलितो का सम्मान सुरक्षित है और भाजपा ही देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यकर्ता के रूप में काम करूगीं और पार्टी का नेतृत्व जो भी दायित्व सौंपेगा उसका निर्वहन करूगीं।