रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा 14.61 करोड़ का किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

107

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा 14.61 करोड़ का किया गया गन्ना मूल्य भुगतान।

अयोध्या / भेलसर। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 में 03 मर्च 2021 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.61 करोड़ रुपए का भुगतान 31मार्च को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है।

चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने बताया कि रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को अनुदानित दर पर ट्रेंच,पेड़ी प्रबंधन यंत्र,बीज सोधन की दवा,पोटाश,प्रेस मड खाद एवं उचित दर पर कोराजेन दवा एवं आदि उर्वरको का वितरण किया जा रहा है।

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा,दो आँख के टुकड़े से ही गन्ने की बुवाई करे और साथ ही गन्ना बीज सोधन (हेक्सास्टॉप 150 ग्राम व इमिडाक्लोरोपिड 150 एम0एल0 दवा 100 ली0 पानी मे घोल बनाकर एक एकड़ की दर से)अवश्य करें।जिन कृषकों ने अन्य कृषकों के पास गन्ना बीज सुरक्षित कराया है वे संबंधित सूपर्वाइज़र से संपर्क कर जल्द से जल्द गन्ने की बुवाई करे।

शरद कालीन गन्ने में सहफसली (जैसे सरसों,आलू आदि)फसल के कटने के बाद,उसमें निराई गुड़ाई करके उर्वक अवश्य डाल दे जिससे कल्ले का फुटाव अच्छा हो एवं अच्छे फुटाव के लिए कैल्सियम नाइट्रैट का परिणीय छिड़काव अवश्य करे।