अयोध्या की सीमायें शील

96

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह के साथ पंचम दीपोत्सव 2021, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक पूर्णिमा मेले से सम्बंधित सुरक्षा व्यवस्था एवं अद्यतन तैयारियों के सम्बंध में आसपास के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की। मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक करते हुये बताया कि 03 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले पंचम दीपोत्सव कार्यक्रम में केवल पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा झांकी रिहर्सल, लेजर लाइट शो, कलाकृत आदि की तैयारियों के चलते बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वजिर्त किया गया है। मण्डलायुक्त ने बताया कि दीपोत्सव 2021 के आयोजन के तहत आज से अयोध्या की सीमाओं को बंद कर दिया गया है।

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्ड प्लान लागू किया गया है, जिसको शत प्रतिशत अनुपालन किया जाना है तथा सीमाओं पर बेरीकेटिंग लगाते हुये प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाय। दीपोत्सव स्थल पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था करते हुये सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आसपास के जनपदों से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ड करने की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जनपदवार समीक्षा की और निर्देश दिये कि पूर्व दीपोत्सव में तैयार की गयी कार्ययोजनाओं के क्रम में कार्य करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मेलाधिकारी/एडीएम सिटी को निर्देश दिये कि हाईवे पर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए क्रेन, एम्बुलेंस एवं डायल 112 की व्यवस्थाएं सक्रिय रखें। इसके साथ ही दीपोत्सव में आने वाले विशिष्ट अतिथिगण, वीवीआईपी एवं वीआईपी के सुगम व्यवस्था के लिए वीआईपी सेल को बनाया जाय, जिससे उनको कार्यक्रम स्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंचाया जा सकें।


पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह ने पंचम भव्य दीपोत्सव 2021 की बैठक की समीक्षा करते हुये आसपास के जनपदों से आये पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या की सीमाओं पर चेकिंग में सख्ती बढ़ती जाय। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों व गांव-गांव में जांच टीम भेजकर चेकिंग की जाय और कोई भी व्यक्ति संदिग्ध होने पर उसकी आईडी एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की जाय तथा बाहर से आने वाले लोगों की होटलों, आश्रय स्थलों एवं अन्य ठहरने वाले स्थानों पर सघन अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के दौरान भीड़ के बढ़ने की संभावनायें ज्यादा है इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाय तथा पब्लिक एडेªस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा एवं एलाउसमेंट की भी सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने रिवर पेट्रोलिंग की अयोध्या एवं गोंडा टीम को सक्रिय रहने के निर्देश भी दिय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल सहित पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।