क्षेत्र में चोरी-छिपे कूड़ा डाल संख्या-यू0पी0-32-डी0एन0 5035 पकड़ा गया

109

लखनऊ – प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने सूचित किया कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ के अन्तर्गत कुकरैल आरक्षित वन क्षेत्र में मार्ग के किनारे चोरी-छिपे
वाहनों द्वारा कूड़ा/डोमेस्टिक वेस्ट आदि डालने की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी जिसको देखते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, कुकरैल रेंज के0पी0 सिंह को टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देष दिये गये थे। कुकरैल वन क्षेत्र के आस-पास व सीमैप इंस्ट्ीटूयट के पास कूड़ा निस्तारण हेतु नगर निगम, लखनऊ को पत्र लिखा गया था, किन्तु लोगों द्वारा वन क्षेत्र में चोरी-छिपे कूड़ा डाला जा रहा था। आरक्षित वन क्षेत्र में कूड़ा आदि डालना वन अपराध है।            

       आज दिनांक 11.02.2021 को गष्त कर रही कुकरैल रेज की टीम द्वारा देखा गया कि एक पिकप वाहन (टाटा-207) संख्या-यू0पी0-32-डी0एन0 5035 द्वारा वन क्षेत्र में कूड़ा डाला जा रहा है जिसे रेंज कर्मियों द्वारा मौके पर पकड़ा गया तथा अभियुक्त रमेश पुत्र श्रीकृश्ण निवासी श्री रामकुंज, बालबिहार थाना इन्दिरानगर को मौके पर पकड़ा गया तथा भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा-26 के अन्तर्गत विभागीय अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में कुकरैल रेंज के रवीन्द्र सिंह नेगी, वन दरोगा, वंषीधर श्रीवास्तव, माली एवं पूरन सिंह, वाहन चालक सम्मिलित रहे।