देशभक्ति गीतो का प्रसारण –

107


लखनऊ – जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। गत् वर्षो की भांति इन देश भक्ति गीतों के प्रसारण की व्यवस्था पेट्रोल पम्पों पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति तथा सिनेमा घरों पर उपायुक्त मनोरंजन कर द्वारा वाणिज्यिक संस्थानों पर उप श्रमआयुक्त एवं अपर आयुक्त (प्रशासन) व्यापार कर द्वारा, नगर निगम पार्को आदि में नगर आयुक्त द्वारा तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के पार्को आदि में सचिव, ला0वि0प्र0 द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी।