आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

117

अयोध्या, आज दिनांक 10.11.2020 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास खण्ड मसौधा अन्तर्गत मुमताजनगर पंचायत भवन के परिसर में टी0 वैंकटेश, अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसांधन एवं परती भूमि विकास उ0प्र0 शासन (नोडल अधिकारी-अयोध्या) महोदय द्वारा किया गया। ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ के समय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि जनपद में कुल 212055 लाभार्थी है, जिसमें 06 माह से 03के 113350, 03 वर्ष से 06 के 56591, गर्भवती/धात्री 41185, 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरी 959 है। नोडल अधिकारी महोदय द्वारा 06 गर्भवती महिलाओं , 05 धात्री महिला, 06 माह 03 वर्ष के 18 बच्चें, को ड्राई राशन का वितरण किया गया गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्राई राशन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह लाभार्थियों के लक्षित समूह वर्ग को निर्धारित मात्रा में चावल, गेहूॅ, व दाल का वितरण स्वयं सहायता समूह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा किया जायेगा तथा देशी घी व स्किमड दूध पाउडर क वितरण प्रत्येक त्रैमास पर लक्षित समूह को निर्धारित मात्रा में किया जायेगा।

परन्तु प्रथम त्रैमास के देशी घी व स्किमड दूध पाउडर का वितरण पी0सी0डी0एफ0 द्वारा स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से 20 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 के मध्य उपलब्ध कराया जायेगा । इसके साथ बाल विकास परियोजना शहर में सांसद महोदय श्री लल्लू सिंह के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय सहादतगंज के परिसर में ड्राई राशन वितरण का कार्य का शुभारम्भ किया गया। जिसमें भिन्न-भिन्न लक्षित समूह के लाभार्थी को ड्राई राशन के रूप निर्धारित मात्रा में चावल, गेहॅू, व दाल का वितरण 100 लाभार्थी को किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ड्राई राशन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह लाभार्थियों के लक्षित समूह वर्ग को निर्धारित मात्रा में चावल, गेहूॅ, व दाल का वितरण स्वयं सहायता समूह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा किया जायेगा तथा देशी घी व स्किमड दूध पाउडर क वितरण प्रत्येक त्रैमास पर लक्षित समूह को निर्धारित मात्रा में किया जायेगा। परन्तु प्रथम त्रैमास के देशी घी व स्किमड दूध पाउडर का वितरण पी0सी0डी0एफ0 द्वारा स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से 20 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 के मध्य उपलब्ध कराया जायेगा। अवगत कराया गया कि जनपद के सभी परियोजनाओं में माननीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।