प्रदेश के जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

173
  1. जनपद सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस की सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अभियुक्त आसिफ़ निवासी हाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद की गई है.
  2. जनपद अम्बेडकर नगर थाना अहिरौली बाजार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 20000₹ का इनामिया बदमाश मुनव्वर उर्फ रियाज निवासी ताराखुर्द थाना मालीपुर को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं इसका साथी 20000₹ का इनामिया बदमाश अनुराग वर्मा निवासी कल्यानपुर थाना मालीपुर को गिरफ्तार किया गया है जो कोतवाली अकबरपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  3. जनपद अंबेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर व स्वाट टीम द्वारा बरुआ जलाकी में चेकिंग के दौरान शातिर असलहा तस्कर अभियुक्त शैलेंद्र राय निवासी कुरहानी थाना घोसी जनपद मऊ तथा वीरेंद्र यादव निवासी मूछोपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पिस्टल .32 बोर, 01 रिवाल्वर .32 बोर, 02 देशी तमंचा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  4. जनपद अमेठी थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामिया बदमाश हीट्टू उर्फ अब्दुल्ला निवासी सिंधियावा थाना जगदीशपुर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय का दुराचारी है, जिस पर हत्या, लूट, मारपीट के करीब दो दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं. अभियुक्त के कब्जे से01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  5. जनपद अमरोहा थाना गजरौला पुलिस द्वारा ग्राम दरियापुर से हाईवे जाने वाले रास्ते पर जाहरवीर की बाड़ी के पास से अभियुक्तगण अनिकेत, अरमान व कार्तिक निवासीगण जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशांदेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. उक्त मोटरसाइकिलें इन चोरों के द्वारा गाजियाबाद मुरादाबाद आदि जिलों से चुराई गई पाई गई हैं.
  6. जनपद मिर्जापुर थाना विंध्याचल पुलिस व स्वाट/ एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दूधनाथ चुंगी तिराहे के पास से मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रही इनोवा क्रिस्टा कार व उसके पीछे चल रही डीसीएम को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया जिसमें डीसीएम में लदे नारियल के बोरों के नीचे 41 बंडल गांजा तथा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी की डिक्की से 03 बंडल गांजा कुल 02 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा बरामद कर छह अभियुक्तगण विनोद चौधरी निवासी थाना बलदेव मथुरा, मुकेश कुमार व शैलेंद्र कुमार निवासी थाना इगलास अलीगढ़, विद्या भूषण शर्मा निवासी इंचौली जनपद मेरठ, जितेंद्र निवासी गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ व मनीष निवासी थाना लोढ़ा जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
  7. जनपद बुलंदशहर थाना सिकंदराबाद क्षेत्रअंतर्गत घटित दिनाँक 14.09.2020 को 2,18,000 रुपए की लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगण लाखन, अमित व नूरू उर्फ नूर मोहम्मद निवासीगण थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को मुखबिर की सूचना पर सिरोधन रोड ललित की ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई धनराशि में से 165000₹, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व ई रिक्शा तथा 02 तमंचे कारतूस एवं 01 चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  8. जनपद बुलंदशहर थाना खुर्जा पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित व 25000₹ का इनामिया अभियुक्त अफनान निवासी मदार दरवाजा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर को रेलवे फाटक खुर्जा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  9. जनपद बुलंदशहर थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा अगवाल पुल से पहले धरपा मोड़ के सामने हाईवे पर से मारुति आल्टो कार में रखा 25 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त विपिन कुमार निवासी थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है. अभियुक्त थाना सलेमपुर का टॉप टेन अपराधी भी है जो शराब तस्करी गैंगस्टर आदि एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे में जेल जा चुका है
  10. जनपद बुलन्दशहर थाना डिबाई क्षेत्र में दिनांक 25.06.20 को 11 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की दुस्साहसिक घटना के अभियुक्त चन्द्रपाल को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आठवें दिन ही आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया तथा कोरोना काल की बन्दी के बावजूद निरन्तर माॅनीटरिंग करते हुए तथा प्रत्येक तारीख पर क्षेत्राधिकारी डिबाई द्वारा व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होकर गवाहों के बयान कराए गए एवं अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी. केवल 24 तिथियों पर अभियोजन की कार्यवाही चली तथा 02 माह 20 दिन बाद आज दिनांक 15.09.2020 को माननीय न्यायालय, एडीजे-5, बुलन्दशहर द्वारा अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र गौधी सिंह निवासी ग्राम डिडौरा विश्वनाथपुर थाना छतारी बुलन्दशहर को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.
  11. जनपद भदोही थाना औराई में दिनाँक 14.09.2020 को श्री अनूप अवस्थी निवासी कानपुर ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी गोल्डी मसाला की कंपनी कानपुर से ट्रक चालक शेर अली गोल्डी मसाला लाद कर वाराणसी के लिए गया था लेकिन वाराणसी नही पहुँचा उसका मोबाइल स्विच ऑफ है, ट्रक में जीपीएस लगा है जिसके अनुसार ट्रक का लोकेशन औराई दिखा रहा है. ट्रक चालक अपनी मिलीभगत से ट्रक में लदे गोल्डी मसाला 1485 कार्टून किसी को बेईमानी से बेचकर गायब कर दिया है. पुलिस द्वारा घटना के चौबीस घंटे के अन्दर ट्रक चालक, ट्रक व ट्रक में लदे माल गोल्डी मसाला आदि को बरामद किया गया तथा उक्त घटना में शामिल दो लोगों क्रमशः ट्रक चालक शेर अली तथा सलाउद्दीन निवासी गोपीगंज को गिरफ्तार किया गया है. बरामद माल की कीमत करीब बीस लाख रुपये है.
  12. जनपद संभल थाना चंदौसी पुलिस द्वारा संभल रोड के पास बने कमरे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तगण शकील उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बिलारी मुरादाबाद व सत्यवीर निवासी थाना फैजगंज बेहटा बदायूं को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 14 निर्मित/ अर्धनिर्मित तमंचे व कारतूस विभिन्न बोर के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  13. जनपद बरेली थाना शाही पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.20 को थानाक्षेत्र अंतर्गत घटित हत्या की घटना के नामजद अभियुक्त अनिल निवासी ग्राम बड़े पुरा थाना शाही जनपद बरेली को ग्राम बड़ेपुरा के पास हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.