उपजिलाधिकारी ने वरासत दर्ज करने के दिए निर्देश

128

उपजिलाधिकारी ने खतौनी का सत्यापन कर अभियान के तहत वरासत दर्ज करने के लिए किया निर्देशित।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या , (भेलसर)तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा खुलासा में बुधवार को उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने राजस्व निरीक्षक के साथ पहुंचकर खतौनी का सत्यापन किया।सत्यापन के दौरान मृतकों की वरासत दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए दिए।

एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि 15 दिसम्बर से खतौनी में दर्ज मृतक खातेदारों की वरासत दर्ज कराने का अभियान शुरू है जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक खातेदारों की वरासत का अभियान के तहत ग्राम टांडा खुलासा में खेतोंनी पढ़ कर सुनाई गई।सत्यापन के दौरान 15 खातेदार मृतक पाए गए।

मृतक खातेदारों की वरासत दर्ज करने हेतु मृतक खातेदारों के उत्तराधिकारी से संपर्क कर आनलाइन कराने के निर्देश लेखपाल सतनारायण पाठक को दिए गए हैं।उन्होंने कहा तहसील के सभी गांव में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालो को मृतक खातेदारों के सत्यापन के बाद वरासत दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी ग्राम प्रधान अनिल लोधी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे है।