एन्टी भू माफिया अभियान में बड़ी कार्यवाही

137

एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही
जानकीपुरम में 10000 वर्ग फुट के मैरिज हाल व बसंत कुंज में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया
तहसील प्रशासन द्वारा आज लगभग 1 करोड़ 51 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य की 5.309हे0 भूमि अवमुक्त कराई गई। अभियान में तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक लगभग 54 करोड़ 53 लाख 50 हज़ार 8 सौ रुपये मूल्य की 41.525हे0 भूमि अवमुक्त कराई गई।

लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ शहर में किए गए अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देशों के तहत आज से जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीमों के द्वारा प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त अभियान के तहत निम्न अनुसार कार्यवाही की गई:-

1) मो एहसान पुत्र गुलाम हैदर द्वारा गाटा संख्या 580मि , चौधरी पुरवा , नहर रोड जानकीपुरम , मड़ियांव , लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 10000 वर्ग फुट भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मैरिज लॉन के ध्वस्तीकरण का आदेश विहित प्राधिकारी द्वारा दिया गया था । उपरोक्त आदेशों के अनुपालन में आज ज़िला प्रशासन व प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी/प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी स्वयं उपस्थित थे ।उन्होंने कहा कि भू माफियाओं तथा अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरों खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

2) आज बसंत कुंज योजना ( हरदोई रोड) के सेक्टर -पी में प्राधिकरण की लगभग 5500 वर्ग मीटर की व्यवसायिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया । इस भूमि का कुल मूल्य रुपया 40,000.00 प्रति वर्ग मीटर की दर से लगभग ₹22.00 करोड़ रुपये है ।यह कार्यवाही प्राधिकरण के जोन-7 में जिला प्रशासन व प्राधिकरण के नेतृत्व में क्षेत्रीय व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से की गई ।

3) एंटी भू माफिया अभियान के अंतर्गत डिवाइन ग्रुप द्वारा किए गए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 के गोमती नगर विस्तार में किसान पथ के निकट डिवाइन ग्रुप द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण तथा पार्कों का ध्वस्तीकरण भी आज ज़िला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष ल0वि0प्रा0 द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत आज तहसील प्रशासन द्वारा कुल 2.170हे0 भूमि अवमुक्त कराई गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 51 लाख 10 हज़ार (1,51,10,000) रुपये है। उन्होंने बताया कि अभी तक तहसील प्रशासन द्वारा कुल 41.525हे0 भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है जिसका बाजार मूल्य लगभग 54 करोड़ 53 लाख 50 हज़ार 8 सौ (54,53,50,800) रुपये है।

तहसीलवार अवमुक्त कराई गई भूमि का विवरण निम्नवत है:-

1) सदर 2.898हे0 मूल्य 8 करोड़ 57 लाख 26 हज़ार।

2) मोहनलालगंज 10.677हे0 मूल्य 4 करोड़ 15 लाख 80 हजार 4 सौ।

3) मलिहाबाद 14.127हे0 मूल्य 10 करोड़ 44 लाख 50 हज़ार 4 सौ।

4) बी0के0टी0 9.346हे0 मूल्य 18 करोड़ 70 लाख 32 हज़ार।

5) सरोजनीनगर 4.477हे0 मूल्य 12 करोड़ 65 लाख 62 हज़ार।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष ल0वि0प्रा0 ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।