नहीं ठीक हुई मिल की खराबी, किसानों को भेजे एसएमएस

120

शामली, शामली चीनी मिल का संचालन गुरुवार को शुरू हुआ और पहले दिन तकनीकी खराबी आ गई। गुरुवार रात तक तो शहर में गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली- भैंसा बुग्गी की कतार लगी थी। लेकिन अब कतार नहीं है। क्योंकि चीनी मिल की ओर से किसानों को एसएमएस व अन्य माध्यमों से तकनीकी खराबी की सूचना दी जा रही और तब तक गन्ना न लेकर आने के लिए कहा जा रहा है।

जिले में थानाभवन और ऊन चीनी मिल का संचालन एक नवंबर से हो गया था। लेकिन अपर दोआब शामली चीनी मिल का संचालन हवन-पूजन और चेन में गन्ना डालकर गुरुवार को किया गया। लेकिन शुरू होते ही खराबी आ गई। गुरुवार को शाम से लेकर रात तक शहर में जाम की समस्या भी काफी रही थी। अब अधिकांश किसानों को मिल खराब होने की सूचना मिल गई है तो वह गन्ना लेकर नहीं आ रहे हैं।

अपर दोआब चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना डा. कुलदीप पिलानिया ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम चल रहा है। मिल चालू होने पर किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। जो भी किसान आए हैं, तौल कर उनसे गन्ना ले लिया है।