प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3033 कोरोना मरीज मिले

79

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3033 कोरोना मरीज़ मिले हैं।इस दौरान डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3662 हो गई है। प्रदेश अब तक में 3 लाख 97 हज़ार 570 लोग ठीक हुए हैं।प्रदेश में रिकवरी रेट 89.7 फीसदी है। इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 38082 है। वहीं कोरोना से अब तक कुल 6466 की मौतें हो चुकी हैं।

प्रदेश में 19 अक्तूबर से खुलने जा रहे स्कूलों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम खुद ही करना होगा। उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल इसके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है।

राजकीय विद्यालय अपने उपलब्ध बजट से ही कोरोना से बचाव के इंतजाम की व्यवस्था करेंगे। वहीं निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधन को स्वयं के स्तर से ही व्यवस्था करनी होगी। दरअसल, छोटे विद्यालय कोरोना महामारी के चलते नियमित रूप से शिक्षण शुल्क नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए सैनिटाइजेशन व मास्क पर खर्च के लिए सरकार से मदद की मांग करने लगे हैं।

Total samples tested till date 12192619.Total samples tested over last 24 hours 151367.Total Positive till date 442118.Total Negative till date 11750501.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 3,97,570 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। वर्तमान में मरीजों के ठीक होने की दर 89.75 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 6466 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि स्थिति यह  है कि नए मरीजों से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि मंगलवार को 151363 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 12192619 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों में से 38082 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में 270, वाराणसी 266, प्रयागराज में 148, गाजियाबाद में 110, नोएडा में 105,और मेरठ में 140,कानपूर नगर 103, मुरादाबाद 183,मरीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अन्य जिलों में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे रहा है।

मुख्यमंत्री ने विगत 26 दिनों में प्रदेश में कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव मामलों में आयी 44 प्रतिशत की कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।अनलाॅक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में कई अन्य गतिविधियां भी प्रारम्भ हो जाएंगी, इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए।

कोविड-19 की रिकवरी दर की जनपदवार माॅनिटरिंग किए जाने के निर्देश।जनपद लखनऊ में टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के साथ-साथ एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए।जनपद अयोध्या, वाराणसी तथा सीतापुर में रिकवरी दर में वृद्धि सुनिश्चित कराएं,विशेष स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन अभियान से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।