फर्जी जज बनकर फोन कर धन उगाही के मामले में एक हिरासत में

105

अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर/अयोध्या – हाई कोर्ट का जज बनकर धन उगाही करने के मामले में कोतवाली रूदौली की पुलिस ने नामजद मुकदमा मुकदमा दर्ज किया है।इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।जानकारी के मुताबिक रूदौली के मोहल्ला मलिक जादा निवासी मोहम्मद साद शेख़ पुत्र मेराज अहमद की कार कथित रूप से जज की गाड़ी से लड़ने पर हुए नुकसान का मुआवजा की माग की उच्च न्यायालय के जज का पीए बता कर व दूसरे दिन स्वयं को उच्च न्यायालय का जज बताकर अपनी गाड़ी से उनकी कार का एक्सीडेंट होने की बात कह कर मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे की मांग की गई।

क्षेत्राधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया मो0 साद शेख़ की तहरीर पर धारा 170,420,467,468 व 471आईपीसी तथा धारा 68 आईटी एक्ट के तहत कोतवाली में तौसीफ उल हक निवासी तिवारीगंज लखनऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया तौसीफुल हक को हिरासत में लिया गया है।कहा कि तौसीफुल हक उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है।कहा कि पूछताछ की जा रही है। घटना में अभी और कई नाम सामने आने की संभावना है।जज बन कर धन वसूली के लिए काल करने की बात सामने आई है।