फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर कोटा संचालित करने का आरोप

96

कोटेदार पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर कोटा संचालित करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,ग्रामीणों ने की जांच करवाकर कार्यवाही की मांग।

  • अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव

अयोध्या, भेलसर रुदौली तहसील अंतर्गत मवई क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार पर फर्जी निवास प्रमाणपत्र के आधार पर कोटा संचालित करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी रुदौली व पूर्ति निरीक्षक रुदौली को दिया है।मामला विकास खंड मवई क्षेत्र के रजनपुर गांव का है।जहां के निवासी पवन कुमार ने लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी ग्राम सभा का उचित दर विक्रेता शफीक अहमद उर्फ शफी उनकी ग्राम सभा का निवासी नही है वह मूल रूप से नेवरा का निवासी है तथा रूदौली कस्बे में भी उसका निवास स्थान है और कोटेदार फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवा कर ग्राम सभा रजनपुर का कोटा चला रहा है।ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के लोगों द्वारा कोटे का चुनाव करवाया गया था जिसमे गांव निवासी रीमा देवी पत्नी पवन कुमार के पक्ष में ग्रामीणों ने सहमति दी थी किंतु वर्तमान कोटेदार ने शातिराना दिमाग लगाकर अपने रसूख तथा पैसे के बल पर ग्राम सभा का कोटा अपने नाम करवा लिया तथा अवैध रूप से फर्जी कागजात के आधार पर अधिकारियों की मिलीभगत से कोटा संचालित कर रहा है।जबकि ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणपत्र भी जारी किया जा चुका है कि कोटेदार शफीक उनकी ग्राम सभा का निवासी नही है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त कोटेदार ग्राम नेवरा का पुस्तैनी निवासी है तथा रजनपुर के परिवार रजिस्टर से अपना नाम शपथपत्र देकर कटवा कर अब वर्तमान समय मे परिवार के साथ रुदौली में निवास कर रहा है और रजनपुर ग्राम सभा की वोटर लिस्ट में हेराफेरी करके ओमप्रकाश पुत्र देवकली के साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया है जबकि यह कभी रजनपुर का वाशिंदा ही नही था।

मामले की शिकायत ग्रामवासियों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों की मांग है कि उक्त कोटेदार की जांच करवाकर फर्जी तरीके से संचालित कोटे को निरस्त किया जाए।इस संबंध पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।वहीं उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है शिकायती पत्र में सत्यता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।