लंदन से मेरठ पहुँचा कोरोना का नया स्ट्रेन

88

मेरठ – लंदन से मेरठ पहुँचा कोरोना का नया स्ट्रेन,2 साल की बच्ची में हुई कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि,टीपीनगर की संत विहार कॉलोनी का मामला,एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली.

माँ-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी थी बच्ची,
माँ-बाप की रिपोर्ट आई निगेटिव, एक और महिला की रिपोर्ट भी निगेटिव,स्वास्थ्य विभाग ने लंदन से लौटे 4 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि के बाद दिल्ली भेजे थे सेम्पल.

अहतियात के तौर पर बच्ची की कोरोना पॉजिटिव ताई और ताऊ के सेम्पल भी दिल्ली भेजे गए,पडोस के 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सेम्पल भी दिल्ली भेजे गए,नए स्ट्रेन की जांच के लिए भेजे गए सेम्पल.

संत विहार कॉलोनी में 200 से ज्यादा लोगों की जांच कराएगा स्वास्थ्य विभाग,100 लोगों की जांच कराई गई, 70 की एंटीजन रिपोर्ट आई निगेटिव,

पूरे इलाके को किया गया ब्लॉक,सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने की पुष्टि, कहा-घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पिछले दिनों में लंदन से मेरठ लौटे थे 90 यात्री.