सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान,भाजपा की पहचान-योगी

31
सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान,भाजपा की पहचान-योगी
सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान,भाजपा की पहचान-योगी

आमजन की सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान, भाजपा की पहचान। मुख्यमंत्री ने मिश्रिख लोकसभा सीट से अशोक रावत को दोबारा सदन में भेजने की अपील की। मोदी की मौजूदगी में इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक व मैनपुरी से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह को जिताने का दिलाया संकल्प। योगी की अपीलः आतंकवादियों की समर्थक सपा को कतई वोट न देना। ‘अबकी बार-400 पार’ में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान। सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान,भाजपा की पहचान-योगी

हरदोई/इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भी चुनावी रण में रहे। मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा सांसद व प्रत्याशी अशोक रावत को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की तो इटावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में स्थानीय सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सांसद व प्रत्याशी सुब्रत पाठक व मैनपुरी से जयवीर सिंह को चुनाव जिताने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री ने जनसभाओं में समाजवादी पार्टी को खूब धोया तो कांग्रेस पर भी बिफरे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आमजन की सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान ही भाजपा की पहचान है।

योगी की अपीलः आतंकवादियों की समर्थक सपा को कतई वोट न देना

मिश्रिख में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने शासनकाल में समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने में रूचि लेती थी। इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था, तब माननीय हाईकोर्ट ने कहा था कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो, कल इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजोगे। सरकार का यह कृत्य खतरनाक व निंदनीय है। कोर्ट ने सपा को कंडम किया था। सीएम ने अपील की कि आतंकवादियों की समर्थक सपा और राम का अपमान करने वालों को वोट नहीं देना है। उन्होंने कहा कि हरदोई व लखनऊ के बीच 1000 एकड़ क्षेत्रफल में नए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पीएम श्री टेक्सटाइल्स पार्क बनने जा रहा है। इसमें हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। हरदोई में सीएम ने कहा कि सबसे अधिक शौचालय, पीएम आवास हरदोई व सीतापुर में बने हैं। बचे लोगों को भी पांच वर्ष में आवास मिलेगा। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस दिन यह बन जाएगा, हरदोई का कायाकल्प हो जाएगा और इसकी गिनती विकसित जनपद में होगी। लाखों नौजवानों को नौकरी व रोजगार मिलेगा।

भारत की सुरक्षा, विकास और विश्वास का प्रतीक है मोदी का परिवार-योगी

योगी आदित्यनाथ ने पीएम की मौजूदगी में इटावा में कहा कि देश में एक परिवार ऐसा है, जो अपने स्वार्थ के लिए भारत की सुरक्षा में सेंध लगाता है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है। भ्रष्टाचार ही इनका संस्कार है। यह गरीब कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को वंचित करने का कार्य करते हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए काम करने वाला भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोदी का परिवार है। देश की विरासत, विकास और विश्वास का प्रतीक मोदी का परिवार एक बार फिर भाजपा सरकार के निर्माण की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सीएम ने अपील की कि भारत के सुखद भविष्य के लिए हर हाल में मतदान करना है और विकसित भारत की संकल्पना में सभी को सहभागी बनना है। सुरक्षा-समृद्धि व सम्मान,भाजपा की पहचान-योगी