शिक्षा ,सेहत और संस्कार की भी पाठशाला

144

बिलग्राम, आयोजन में आये लोगों को संदेश भी दिया गया। लोगों को शिक्षा के साथ साथ उन्होंने बच्चों को शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने के लिए विशेष मंत्र दिए। उन्होंने कहा गांव में शारीरिक फिटनेस सुधारना और आसान है। आप सुबह दौड़ लगाइए मनपसंद खेल खेलिए । कसरत करिए ,जिससे आप स्वस्थ रहेंगे। जो विरोधी आपके होंगे वह भी आप से डरेंगे । बुजुर्गों से उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और कम उम्र में उनकी शादी न करने की सलाह दी ।

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि जब आपकी बेटी अच्छी पढ़ी लिखी होगी और नौकरी कर रही होगी या आत्मनिर्भर होगी। तब आपको दहेज नहीं खर्च करना पड़ेगा। किसानों को उन्होंने खेतों में व्यवसायिक खेती करने पर जोर दिया । कहा परंपरागत खेती से न ही आप बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाएंगे और न स्वयं की जरूरतें पूरी कर पाएंगे।