सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं घायल

87

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर/अयोध्या – रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं घायल हो गई।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढ़ा सादात गांव के पास रविवार को बुलेरो व टेम्पों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टेम्पो सवार दो लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी शन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल को तत्काल सीएचसी रूदौली में इलाज के लिए भर्ती कराया।इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि रविवार को लगभग 11 बजे ग्राम कूढ़ा सादात गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेरो संख्या यू पी 45 कयू 2149 की एक टेम्पो संख्या यू पी 42 टी 9786 की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें टेम्पो सवार महिला हुसैन बानो पत्नी इमरान निवासी ग्राम कूढ़ा सादात व असगरी बानो पुत्री मोहम्मद हाशिम मोहल्ला कजियाना रूदौली गम्भीर रूप से घायल हो गईं दोनों महिलाओं को सीएचसी रूदौली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

अपाचे बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर,हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर

शनिवार की शाम को रूदौली भेलसर मार्ग के भेलसर चौराहा पर सीओ आफिस के निकट एक अपाचे बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवकों को गम्भीर चोटें आई।सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी रूदौली में इलाज के लिए भर्ती कराया।घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

भेलसर चौकी प्रभारी शन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया शनिवार की शाम को रूदौली की ओर से भेलसर चौराहा की ओर आ रहे तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार युवक इमरान पुत्र सतीम 32 वर्ष ने ग्राम नई सरांय मजरे हलीम नगर ने पैदल जा रहे अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद नईम 12 वर्ष निवासी ग्राम भेलसर को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर में बाइक सवार व पैदल जा रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया दोनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जिनकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त अपाचे बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।