Covid-19, प्रदेश में राजधानी टॉप पर

58

 

लखनऊ, राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अभी भी लखनऊ प्रदेश में नंबर वन बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के भीतर प्रदेश में कोरोना के 3,348 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3417 लोग वायरस से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है।

Total samples tested till date 11898777,Total samples tested over last 24 hours 172726,Total Positive till date 436979,Total Negative till date 11461798.

इसका मतलब साफ है कि स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना संक्रमण को काबू लाने के लिए अभी भी चुनौतियां कम नहीं हैं। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर(नोएडा) और कानपुर में भी कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत की बात है कि अभी तक राज्य में 89 प्रतिशत से ज्यादा लोग संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं। रविवार को सामने आई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को 24 घंटों के भीतर राज्य में कोरोना के कुल 3 हजार 348 नए मामले सामने आए। वहीं 3417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल 40 हजार 19 ऐक्टिव केसेज हैं। रविवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 3417 को मिलाकर अब तक प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,90,566 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है।आज प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 41 और मरीजों की मौत हो गई है।

लखनऊ 330,प्रयागराज 234, मुरादाबाद 177,मेरठ 174,वाराणसी 161, गाजियाबाद 138, गौतम बुध नगर117, गोरखपुर124, मेरठ 174 व कानपुर नगर 110 मरीजों के रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर कहते हैं कि दो हफ्ते से लखनऊ में संक्रमण के मामले कम हुए हैं। यह सभी के लिए राहत की बात है, लेकिन इसका मतलब अभी लोगों को लापरवाह नहीं होना है।