घोषणा पत्र से गन्ना किसान हैं हलकान

132

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या) – गन्ना किसानों से 30 नवम्बर तक चीनी मिल के सट्टे में घोषणा पत्र भरे जाने के निर्देश दिए गए है यदि किसी किसान ने घोषणा पत्र नही भरा तो उसके सट्टे को लॉक कर गन्ना आपूर्ति पर्ची रोक दी जाएगी।आन लाइन घोषणा पत्र भरे जाने को लेकर किसान हलकान है।घोषणा पत्र भरने की साइड सोमवार से ही रुक गई है कभी कभार थोड़ा खुलने के बाद फिर बन्द हो जाती है।जिससे किसान एक स्थान से दूसरे स्थान घोषणा पत्र के लिए चक्कर लगा रहे है।


इस सम्बंध में जिला गन्ना अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों से घोषणा पत्र भरने के लिए पहले ही बोला गया था लेकिन किसानों ने घ्यान नही दिया।अब पूरे प्रदेश के काफी संख्या में गन्ना किसान एक साथ घोषणा पत्र भरने के कारण सर्वर व्यस्त हो गया है जिस कारण किसान घोषणा पत्र नही भर पा रहे है।गांव गांव में गन्ना समिति के कर्मचारियों को घोषणा पत्र भरने के लिए लगाया गया है।