थाना प्रभारी ने बाबा बाजार तथा सैदपुर चौकी में जनता की सुनी समस्याएं

102

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ

अयोध्या, भेलसर मवई के थाना प्रभारी राम किशन राणा ने बुधवार को सैदपुर तथा बाबा बाजार पुलिस चौकी में बैठ कर जनता की समस्याओं को सुना।इस दौरान थाना प्रभारी के समक्ष करीब एक दर्जन से अधिक मामले आये।सैदपुर चौकी में थाना प्रभारी के सामने पांच मामले आये जिनमे से दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया। जबकि तीन मामले न्यायालय में विचाराधीन थे।बाबा बाजार में सात मामले थाना प्रभारी के समक्ष आये जिनमे से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया।जबकि चार मामलों का निस्तारण के लिये चौकी इंचार्ज बाबा बाजार राम अवतार राम को मौके पर पहुंच कर जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि बाबा बाजार तथा सैदपुर पुलिस चौकी से मवई थाने की अधिक दूरी होने के कारण पीड़ितों को मवई थाना पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इस लिये मैंने प्रत्येक बुधवार को सैदपुर तथा बाबा बाजार चौकी में बैठकर पीड़ितों की समस्याओं को सुनने का फैसला किया।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को दस बजे से चार बजे तक बैठ कर जनता की समस्यायें सुनी जा रही है।कोई भी पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक बुधवार बाबा बाजार तथा सैदपुर पुलिस चौकी में आकर अपनी समस्या बता सकता है।पीड़ित की हर सम्भव मदद की जायेगी।इस अवसर पर बाबा बाजार चौकी इंचार्ज राम अवतार राम,सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित थे।