नगर निगम लखनऊ द्वारा महानगर स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन का व्यवस्था

100

लखनऊ नगर निगम

कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु लागू लाॅकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि समस्त बंद किए गए है। ऐसी स्थिति में मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, झुग्गी/झोपड़ियो के निवासी इत्यादि के भोजन की समस्या होना सम्भावित है। ऐसे निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की भोजन की समस्या के निराकरण के लिए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नगर निगम लखनऊ द्वारा महानगर स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन का व्यवस्था किया गया है। इस कम्युनिटी किचेन के द्वारा तैयार किए गए भोजन के पैकेटो को विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित कराया जायेगा।

कम्युनिटी किचने के शुभारम्भ के अवसर पर आज मा. महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार यादव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी श्री महामिलिन्द लाल, मुख्य अभियंता श्री महेश वर्मा ,जोनल अधिकारी-1 श्री दिलीप श्रीवास्तव, अवर अभियंता श्री किशोरी लाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस किचेन को निरन्तर संचालित करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गयी ।

आज उक्त कम्युनिटी किचेन द्वारा तैयार किए गए भोजन का वितरण चारबाग एवं अमीनाबाद क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को किया गया।