अधिवक्ता की गोलीमार हत्या

152
अधिवक्ता की गोलीमार हत्या
अधिवक्ता की गोलीमार हत्या

अधिवक्ता की गोलीमार हत्या माफियाओं को खत्म हो गया बुल्डोजर का खौफ। माफिया अतीक अहमद जैसे अपराधी व उनके परिवार को बड़ी सबक देने वाली योगी सरकार इस मामले में उठा सकती है सख्त कदम। अधिवक्ता की गोलीमार हत्या

विनोद यादव

सुल्तानपुर। आजाद अहमद एडवोकेट की गोली मारकर हुई हत्या एवं उनके भाई पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद व उसके साथियो का बताया जा रहा रोल,सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी व लेन-देन के विवाद में हत्या व जानलेवा हमले की वारदात को दिया गया अंजाम।मृतक अधिवक्ता के रिश्ते में भी बताया जा रहा हिस्ट्रीशीटर सिराज, मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता आजाद का भाई मुनौव्वर हिस्ट्रीशीटर सिराज के साथ ही मिलकर करता था। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम,दोनों पक्षो में अनबन हो जाने की वजह से हुए विवाद में रविवार शाम गोली मारकर हुई हत्या। अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या से अधिवक्ताओ में उबाल,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने व उनके खिलाफ शीघ्र कड़ा एक्शन न लेने से बिगड़ सकता है। माहौल,बार अध्यक्ष अरबिंद पाण्डेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र ने पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसरों को कल ही शीघ्र व कड़ी कार्यवाही न होने पर दी थी आर-पार लड़ाई की चेतावनी। अभी एक हफ्ते पहले ही नवनिर्वाचित बार पदाधिकारियों को मिली है अधिवक्ता संगठन के नेतृत्व की जिम्मेदारी,पद मिलने के महज कुछ दिन बाद ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सामने आई बड़ी चुनौती।अधिवक्ताओ में है बड़ा आक्रोश।

वहीं एसपी सोमेन वर्मा ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने व जल्द कड़ी कार्यवाही का दिया है आश्वासन। एसपी ने गिरफ्तारी के लिए चार टीमें की है गठित। सूत्रों के मुताबिक कुछ आरोपी आ चुके है पुलिस हिरासत में। घटना की गहनता से छानबीन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास को लेकर पूंछतांछ जारी। घटना में प्रयुक्त्त वाहन व आलाकत्ल के साथ आरोपियों की जल्द पुलिस के गिरफ्त में आने की पूरी उम्मीद। जरा भी नरमी पुलिस विभाग को पड़ सकती है भारी। हिस्ट्रीशीटर सिराज का अपराधों से है गहरा नाता,जुर्म के दम पर आपराधिक गैंग के सहारे बनी कई लाखों की प्रॉपर्टी अभी कुछ महीनों पहले ही प्रशासन ने की थी जब्त। फिलहाल कुछ जिम्मेदार अफसरों के जरिये मिल रहे संरक्षण व उनकी लचर कार्यशैली की वजह से मनबढ़ हैं। ऐसे अपराधी,माफिया अतीक अहमद जैसे अपराधी व उनके परिवार को बड़ी सबक देने वाली योगी सरकार इस मामले में उठा सकती है सख्त कदम। अधिवक्ता की गोलीमार हत्या