एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये-अनुप्रिया पटेल

88

मोदी योगी ने देश व प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने का काम किया इस लिए प्रदेश से सपा का सुफड़ा साफ कर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये।

राम जनम यादव

अयोध्या। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा क़ि देश मे मोदी व प्रदेश में योगी ने देश व प्रदेश के विकास को नई उड़ान देने का काम किया है।इस लिए उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी का सुफड़ा साफ कर प्रदेश में पुनः एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनाये । रविवार को गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के परशुराम महिला महाविद्यालय तारुन में अपना दल व निषाद पार्टी समर्थित भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने व्यक्त की। श्री पटेल ने कहा कि आज पार्टी समर्थित प्रत्त्याशी आरती तिवारी व उनका परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है।पिछले चुनाव में खब्बू तिवारी के लिए वोट मांगा था। उस समय खब्बू ने अजीबोगरीब प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वो विधायक नही बनेंगे तब तक घोड़ी पर नही चढ़ेगे।तब मैंने उस समय खब्बू को शादी को घोड़ी चढ़ने के आशीर्वाद मांगा था जिसे आप लोगो ने पूरा किया। उन्होंने ने संकट के दौर से गुजर रही पार्टी प्रत्त्याशी आरती तिवारी को भारी बहुमत से चुनाव जीता कर परिवार को संकट से उबारने का लोगो से आशीर्वाद मांगा।उन्होंने कहा कि अपना दल के गठन के समय से यहाँ के लोगो ने बहुत आशीर्वाद दिया जिससे मेरा हृदय गदगद है। श्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। कहा देश को मोदी ने व प्रदेश को मोदी ने विकास की नई उड़ान देने का काम किया है। इस लिए आप सबको मिलकर प्रदेश से समाजवादी पार्टी का सुफड़ा साफ करना है। उन्होंने कहा कि गरिबो बंचितो के लिए मोदी योगी सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाई।


लाखो लोगो को आवास फ्री सिलेंडर, देने का काम किया और कोरोना काल मे सरकार गरीबो के संकट की साथी बनी उन्हें मुफ्त राशन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े बड़े हाइवे व सड़को का सरकार ने जाल बिछाया। सरकार ने उत्तर प्रदेश में 60 मेडिकल कालेज बनवाये। लाखो लोगो को स्वदेशी कोरोना की मुफ्त बैक्सीन दी और अन्य देशों को मुहैया कराया। कहा अब उत्तर प्रदेश में सुरक्षित माहौल है। अंत मे उन्होंने लोगो से भावुक अपील करते हुये कहा कि हमारी बहन आरती तिवारी व उनका परिवार संकट में है।सहारा देने के लिए उन्हें आप भारी मतों से जिताकर उन्हें संकट से उबारने का काम कीजिये। सभा को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल तारुन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फ़याराम वर्मा बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, तारुन की पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरजेश वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा,निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष आशाराम निषाद, राजमणि सिंह, राघवेंद्र पांडे, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम मोहन भारती मया ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह उर्फ कप्तान, गंगाराम वर्मा सुनील कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य उदित सर्राफ,गौतम पटेल बंसराज पटेल, विजय कुमार धुरिया, मिथिलेश कौशल, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विकास सिंह, महेंद्र शुक्ला फूलचंद यादव घनश्याम पटेल ने मुख्य रूप से संबोधित किया।