शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला

199
DIG जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय
जीरो टालरेन्स का दावा खोखला-पंकज तिवारी

शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।


लखनऊ। भारत सरकार द्वारा शिशिक्षु प्रशिक्षण के साथ साथ अल्प कालीन रोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से जनपद लखनऊ के एच०ए०एल० परिसर के सभागार में एक शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच0 ए0 एल0 के प्रमुख एस० के० श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मशीलामणि, क्षेत्रीय निदेशक, आर०डी०एस०डी०ई० कानपुर ने बुके भेट कर किया।


कार्यशाला में एन०ए०पी०एस० योजना के माध्यम से नियोजकों को 1500 रूपये प्रतिमाह एवं सी०एम०ए०पी०एस० के अन्तर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रतिपूर्ति तथा समय-समय पर अप्रेन्टिसशिप एक्ट में हुए परिवर्तन एवं अन्य जानकारी आर0डी०एस०डी०ई० के द्वारा आये अधिकारियों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम को नीरज कुमार, अपर निदेशक, प्रशिक्षण/शिशिक्षु ने अप्रेन्टिसशिप एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम का संचालन रितेश मौर्य ने किया एवं आशीष कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक, आर०डी०एस०डी०ई०, कानपुर, शुभम शंकर सहायक निदेशक, आर०डी०एस०डी०ई०, कानपुर ने भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त निदेशक, भगवत दयाल, संयुक्त निदेशक, आर०ए० त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य, एवं लखनऊ मण्डल के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिशिक्षुओं एवं नियोजको ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी एम० ए० खाँ सहायक शिक्षुता परामर्शदाता द्वारा दी गयी है।

शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला