अरुणा शुक्ला बनी संयुक्त सचिव

100

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मनोनीत किये पदाधिकारी,अरुणा शुक्ला बनी संयुक्त सचिव ।

 लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी संगठन शक्ति को  बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। विगत दिनों में कई बड़े-बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े हैं, जिनमें एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह, आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, समाज कल्याण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संविदा शिक्षक संघ की अरुणा शुक्ला, पशुपालन विभाग दैनिक श्रमिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रमुख है ।

संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया है कि परिषद की संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी में दो नए पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। समाज कल्याण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से संयुक्त परिषद की सदस्यता ग्रहण करने वाली अरूण शुक्ला को संयुक्त सचिव बनाया गया है। अरुणा शुक्ला को केंद्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर  महिलाओं की कार्य क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया गया है। संयुक्त परिषद में से पहले ही श्रीमती कुसुम लता यादव, अर्पणा अवस्थी ,अर्चना मिश्रा ,कविता सिंह राजपूत, अजय लक्ष्मी यादव सहित कई महिलाएं केंद्रीय कार्यकारिणी की पदाधिकारी है।आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को मीडिया प्रभारी का उत्तरदयित्व सौंपा गया है।

  नव मनोनीत संयुक्त सचिव अरुणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग के राजकीय  आश्रम पद्धति विद्यालयों में 400 से अधिक  एलटी ग्रेड के शिक्षक संविदा पर कार्यरत हैं। इनके नियमितीकरण को लेकर 19 मई को अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ वार्ता हुई थी। संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग में तैयार कर रहा है। प्रस्ताव को वित्त एवं कार्मिक विभाग से मंजूरी दिलाकर संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण कराया जाएगा।

 एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थानांतरण का विकल्प देने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। उनको बीमा कवर देने तथा पदोन्नति के रास्ते खोलने के लिए भी मांग की गई है ।आईटीआई कर्मचारी संघ के कार्यदेशक  के पद को राजपत्रित करने के संबंध में भी संयुक्त परिषद ने कार्यवाही आगे बढ़ाई है।

 जो भी संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़ रहे हैं उन संगठनों के कार्य प्राथमिकता के आधार किए जाएंगे। अरुणा शुक्ला ने कहा है कि संयुक्त परिषद की एलिट पदाधिकारियों की लिस्ट में  शामिल होकर अच्छा लग रहा है। समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के सभी संविदा  शिक्षक उनके संपर्क में हैं। सभी शिक्षक संयुक्त परिषद का पूरा सहयोग करेंगे ।