भारत रक्षा मंच ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

106

लखनऊ। सोमवार को आईआईएम रोड गेस्ट हाउस पर भारत रक्षा मंच के 11 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रवक्ता अमित पुरी ने भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्य कान्त केलकर एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशांत कोतवाल सुजीत पाठक भारत रक्षा मंच लखनऊ जिले के संरक्षक विनोद तिवारी को समाज के प्रति अपने योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।अमित पुरी ने भारत रक्षा मंच के प्रयासों की सराहना की और कहा अधिकांश जनमानस जनसंख्या नियंत्रण समान नागरिकता बिल भारत हिंदू राष्ट्र हो इन उद्देश्यों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है।

आने वाली युवा पीढ़ियों को आगे आकर देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस अवसर भारत रक्षा मंच के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता आशीष बाजपेई ने अमित पुरी का स्वागत किया और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई का चित्र एवं समरसता के भागीरथ पुस्तक देकर सम्मानित किया।आशीष बाजपेई ने बताया स्थापना दिवस सदस्यता अभियान 15 जूलाई से 15 अगस्त तक चलेगा भारत रक्षा मंच के भिन्न-भिन्न मंचों से जुड़कर कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है।

आने वाले समय भारत रक्षा मंच बहुत जल्द देश में यात्राएं के माध्यम से अगले वर्ष उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब मणिपुर गुजरात एवं अन्य राज्यों चुनाव वाले अधिकांश विधानसभाओं में भारत रक्षा मंच जागरुकता अभियान शुरू करेगा जो व्यक्ति एवं पार्टी धर्म और राष्ट्र का नहीं है वह किसी समाज के लिए कैसे बेहतर हो सकता है भारत रक्षा मंच राष्ट्र भक्तों से निवेदन एवं अनुरोध करता है कि मां भारती की सेवा देश के हर नागरिक को कम से कम सप्ताह दो घंटे समय अवश्य दें सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश अवध प्रांत के समस्त जिलों के कार्यकर्ताओं ने भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर सदस्यता ग्रहण की।

पीयूष कान्त काशी प्रान्त,नीरज राय पूर्वी प्रांत धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,अतुल मिश्रा अवध प्रांत ब्रजेन्द्र पांडे आलोक पांडेय,प्रभाकर गुप्ता,कुलदीप द्विवेदी,कामिनी द्विवेदी,रत्नेश शुक्ला,पवन बाजपेई,सुशील शुक्ला,अखिलेश त्रिपाठी,प्रदीप शुक्ला, सुरेश अवस्थी आदित्य साहू, अनिल मौर्या सुबोध पांडेय,आलोका नंन्द को जल्द ही अन्य जिलों की कार्यकारिणी तैयार करने जी जिम्मेदारी दी गई।