भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन

29
भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन
भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन

प्राथमिक विद्यालय परिसर में पीले ईंटो से कराया जा रहा इंटरलॉकिंग कार्य, जिम्मेदार मौन।

पंकज कुमार

अयोध्या/रुदौली। अयोध्या जनपद के शिक्षा क्षेत्र मवई अंतर्गत हरिहरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में पीले ईंटो से इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पीले ईंट से इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के मामले में कार्यवाही करने की बजाय जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली तहसील के शिक्षा क्षेत्र मवई अंतर्गत हरिहरपुर गांव के परिषदीय विद्यालय परिसर में जिम्मेदारों द्वारा पीले ईंट से इंटरलॉकिंग कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि विद्यालय परिसर में पीले ईंट से इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने की जिम्मेदार अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम है कि विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने की भनक किसी भी अधिकारी को नहीं लगी तो इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने पर ठेकेदार को पैसा अधिकारियों द्वारा कैसे भुगतान किया जाएगा। नगर पंचायत रुदौली के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली को देखकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन

आखिर इसी तरह पीले ईंटों व घटिया सामग्रियों से इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार तथा नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बाद में सरकारी पैसे का बंदर बांट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मवई के सभासद राकेश यादव ने बताया कि उनके द्वारा 10 दिन पूर्व पीले ईंटों से ठेकेदार को निर्माण कराने से मना किया गया है वहीं दूसरी ओर ईओ निखिलेश मिश्रा ने बताया मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन