जातीय जनगणना के खिलाफ भाजपा सरकार

94

जातीय जनगणना के खिलाफ भाजपा सरकार

  समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने आज हरदोई में जातीय जनगणना के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश व देश में पिछड़ी जातियों की सही जानकारी और आंकड़े पता करना जरूरी है। जब तक पिछड़े और वंचित समाज की जातियों का सही आंकड़ा नहीं उपलब्ध हो पायेगा तब तक उन्हें हक और सम्मान मिलना मुश्किल है।

रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान हो या फिर जाति जनगणना को लेकर लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की ताजा मांग, ये साफ हो रहा है कि यूपी में जातियों का चक्रव्यूह रचकर भाजपा के रथ को रोकने की तैयारी हो रही है। भाजपा भी इन बयानों की गंभीरता समझ रही है। उसने इसके काउंटर की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में भाजपा का बड़ा ओबीसी चेहरा और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ नहीं है। केशव मौर्य के इस बयान के लिए संकेत निकलने शुरू हो चुके हैं।सपा की इस मांग को लेकर भाजपा की रणनीति वेट एंट वाच की है। बिना नाम लिए एक भाजपा नेता के हवाले से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सरकार जाति जनगणना का आदेश दे सकती है। हालांकि भाजपा नेता का दावा है कि यह सपा को ही नुकसान पहुंचाएगा क्योंकि खुलासा हो जाएगा कि किस तरह से सपा ने अपनी सरकार के दौरान सिर्फ एक जाति का पक्ष लिया।

READ MORE- दरोगा भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार-नरेश उत्तम


    डॉ0 कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। इस मांग को समाजवादी पार्टी ने अपने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी शामिल किया था।समाजवादी पार्टी का मानना है कि जातिगत जनगणना से वंचित और पिछड़ी जातियों की संख्या की सही जानकारी मिलेगी और उनके लिए योजनाएं बनाने में आसानी होगी। जो जातियां अधिकार सम्मान और शिक्षा से पीछे छूट गई हैं, जातीय जनगणना से उनकी संख्या का पता लगाकर उन्हें नौकरी, शिक्षा से लेकर हर स्तर पर हक और सम्मान दिलाया जा सकेगा।भाजपा सरकार जातीय जनगणना के खिलाफ है। वह पिछड़ों और दलितों को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है। भाजपा जातीय जनगणना से डरती हैसमाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश भर में अभियान के रूप में सभी विधानसभाओं में ब्लाक स्तर पर जातीय जनगणना पर संगोष्ठी आयोजित करेगा।

जातीय जनगणना के खिलाफ भाजपा सरकार