आप को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रही भाजपा-पंकज अवाना

111
  • भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रही.
  • आप से जुड़ने वाला हर व्यक्ति निस्वार्थ जनसेवा के लिए राजनीति में आता है.
  • आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा रही.

लखनऊ- आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में यूथ विंग अध्यक्ष पंकज अवाना ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा. आम आदमी पार्टी की नीतियों का उल्लेख करते हुए पंकज अवाना ने कहा कि आप पार्टी हमेशा से लोगों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समाधान करती आई है और यही वजह है कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की लोकप्रियता देश से लेकर विदेश तक बढ़ती जा रही है. पंकज अवाना ने कहा कि आज बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो यातायात व्यवस्था हो या शिक्षा मॉडल हो, आम आदमी पार्टी की नीतियों की तारीफ हर जगह हो रही है यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स में भी दिल्ली के शिक्षा मॉडल की सराहना की गई है.

पंकज अवाना ने कहा कि दिल्ली हो पंजाब हो या हिमाचल प्रदेश, आम आदमी पार्टी अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति करना आम आदमी पार्टी का उद्देश्य नहीं बल्कि देश हित में लोगों की सेवा करना ही हमारा परम उद्देश्य रहा है. पंकज अवाना ने कहा कि आज वर्तमान सरकार जब हर मामले में विफल हो रही है तो वह आम आदमी पार्टी के नेताओं को खरीदना चाहती है लेकिन वह यह भूल रही है कि यह आप के नेता हैं, यह बिकने और झुकने वाले नहीं है. यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात तो प्रधानमंत्री का क्षेत्र है तो ऐसा क्यों होता है कि वही के लोग लाखों करोड़ का घोटाला कर के देश को धोखा देते हैं और विदेशों में जाकर बस जाते हैं, क्यों उनको पकड़ कर वापस बुलाने में सरकार असमर्थ है.

क्यों जहरीली शराब पीने से गुजरात में सैकड़ों लोग मर जाते हैं और कोई निष्पक्ष जांच नहीं होती. प्रेस वार्ता में पंकज अवाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी जमीनी तौर पर जनता से जुड़ती है और उनके लिए कार्य करती है. आज आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प बन चुकी है जिससे मोदी सरकार भयभीत है, इसी वजह से बार-बार आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने और आप के नेताओं को खरीदने की कोशिश करती है, लेकिन उसे नहीं पता कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाला व्यक्ति निस्वार्थ जनसेवा के लिए राजनीति में आता है ना कि अयोध्या जैसे पवित्र नगरी की जमीनों पर अवैध कब्जा, राम मंदिर के नाम पर लूट, भ्रष्टाचार और धर्म के नाम पर सत्ता में रहने के लिए आता है .