जमीनी विवाद की अदावत में पट्टीदारों में हुआ खूनी संघर्ष

95

जमीनी विवाद की अदावत में पट्टीदारों में हुआ खूनी संघर्ष बुजुर्ग की मारपीट कर हुई हत्त्या। घायल मृतक की पत्नी व बेटी इलाज को अस्पताल में भर्ती।

अयोध्या/हैदरगंज। हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार लौटनपुरवा में पुराने भूमि विवाद में मंगलवार की रात एक पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस परिवार पर हमला बोल अधेड़ को घायल कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी व बेटी को दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।


घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के लोगों में तनाव को देखते हुये मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मुकामी पुलिस का कहना है कि तहरीर न मिलने के कारण अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार लौटनलाल का पुरवा में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात राम नारायन के घर में घुस हमला बोल दिया और लाठी डंडों से रामनारायन और उसकी पत्नी सोना व पुत्री रेखा को बुरी तरह से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें तीनों बुरी तरह चोटिल हो गये थे। आनन – फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान गृहस्वामी राम नारायन की मौत हो गई।


जबकि मृतक की पत्नी व पुत्री की हालत गम्भीर देखते हुए दर्शननगर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह जानकारी होने पर पहुंची हैदरगंज पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अशोक कुमार यादव ने बताया है कि वे अभी परिक्रमा ड्यूटी पर है। घटना की जानकारी मिली है एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।