व्यापारी नेता दिल्ली में होंगे एकजुट

123
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान


18 एवं 19 अप्रैल को देशभर के वरिष्ठ व्यापारी नेता राजधानी दिल्ली में होंगे एकजुट। कैट का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के एन डी एम सी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित। राजधानी लखनऊ से व्यापारी नेता संजय गुप्ता राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। व्यापारी नेता दिल्ली में होंगे एकजुट

अजय सिंह

लखनऊ। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया रिटेल व्यापारियों के समक्ष वर्तमान में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानियो तथा भारत के नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए इन कंपनियों द्वारा किए जा रहे व्यापार के काला रिटेल व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है परंपरागत व्यापारी अत्यधिक परेशान है तथा उसके सामने अपने व्यापार को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती हो गई है इसके अतिरिक्त जीएसटी की अनेक विसंगतियां भी व्यापारियों के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न कर रही हैं।


व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया “कैट” के तत्वाधान में 18 एवं 19 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के एन डी एम सी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है जिसमें सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कैट से जुड़े हुए एवं अन्य विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ व्यापारी नेता शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया राजधानी लखनऊ से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता इस अधिवेशन में शामिल होंगे तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से व्यापारी भी इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की रणनीति इस अधिवेशन में बनाई जाएगी। व्यापारी नेता दिल्ली में होंगे एकजुट