स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं चुनाव-मण्डलायुक्त

96

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारी के संबंध में मंडलीय बैठक संपन्न।स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं चुनाव।

लखनऊ। मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया।मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आवाहन करते हुए कहा की विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम लोगों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण मनोयोग के साथ कर लें। ताकि किसी भी तरह की तृ्रटि से बचा जा सके।


आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होने के पूर्व संबंधित जिलाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों का निर्धारण मानकों के तहत किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का निर्धारित मानकों के तहत मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए दूर करें। विद्यालयों के नाम, बूथों की संख्या आदि चिन्हित कर उनकी कमियों को दूर करें।


आई0जी0 लक्ष्मी सिंह चुनाव से संबंधित फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी,नेटवर्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चेक करने के निर्देश दिए। आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल, संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथों की सूची थानावार तैयार करते हुए धारा-107/116 के तहत चयनित लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आगामी चुनावों के दृष्टिगत समस्त लाइसेंसी शस्त्रों को पंजीकृत शास्त्र दुकानों तथा थानों में जमा कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान संबंधित कर्मियों की कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश,अविनाश कुमार जिलाधिकारी हरदोई,महेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी लखीमपुर,रवीन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी उन्नाव,अजय कुमार पुलिस अधीक्षक हरदोई और मंडल के समस्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।