माइनर की शील्ड सफाई में भ्रष्टाचार किसान बर्बाद

69
नवोदित कलाकारों को रूबरू कराएगी योगी सरकार
नवोदित कलाकारों को रूबरू कराएगी योगी सरकार

माइनर की शील्ड सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार गरीब किसानों के खेत को किया बर्बाद।

धर्मेन्द्र यादव

अमानीगंज/अयोध्या। खबर अमानीगंज क्षेत्र से है जहां पर माइनर की पटरी काटने से गरीब किसानों के खेत को किया बर्बाद खेत हुआ जलमग्न अयोध्या जनपद मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत ग्राम झबरा (मठिया) गांव के गरीब किसानों की खेत हुआ जलमग्न नहर विभाग की भ्रष्टाचारी आई सामने किसानों का हुआ बड़ा नुकसान नहीं हो रही है। माइनर की सफाई माइनर की सफाई के नाम पर होता है भ्रष्टाचार संबंधित अधिकारी आंख मूंदकर मस्त रहते हैं। गरीब किसान त्रस्त रहते हैं नहर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। नहर विभाग की लापरवाही से झबरा गांव में लगभग 100 बीघा जमीन हुई जलमग्न नहर का पानी ग्राम वासियों के घरों में घुसने का भय बना है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग के जेई व उनके कर्मचारी की लापरवाही से माइनर साफ नहीं किया जाता इसलिए गरीबों को यह खामियांजा भुगतना पड़ रहा है। माइनर की शील्ड सफाई में भ्रष्टाचार किसान बर्बाद।

आए दिन माइनर की पटरी कटती रहती है और हमारे खेत इसी तरह बर्बाद होते रहते हैं नहर विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी अनदेखा कर देते हैं। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नहर विभाग के जेई व ठेकेदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे पर लगाए। वहीं लोगों का कहना है कि सफाई हुई ही नहीं है और ठेकेदार व जेई द्वारा पैसे का बंदरबाट कर दिया गया है । यही हाल शारदा सहायक नहर सतनापुर पुल से लेकर मानूडीह पुल तक दोनों पटरिया क्षतिग्रस्त हो जाने से लोग दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं ।वहीं पर ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले को लेकर दूरभाष के माध्यम से माइनर पटरी टूटने की जानकारी नहर विभाग जेई को दी गई तो उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया अब देखना या है कि जेई के द्वारा दिए गए आश्वासन पर कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह मामले को छोड़ दिया जाएगा और भी किसानों के खेतों को बर्बाद करने के लिए सोचने का विषय यह है कि सरकार के धन का बंदरबाट करके गरीब जनता को आखिर क्यों परेशान किया जाता हैं। माइनर की शील्ड सफाई में भ्रष्टाचार किसान बर्बाद।