उप निरीक्षक गुलाम रसूल का हुआ विदाई समारोह

70
उप निरीक्षक गुलाम रसूल का हुआ विदाई समारोह
उप निरीक्षक गुलाम रसूल का हुआ विदाई समारोह

उप निरीक्षक गुलाम रसूल का हुआ विदाई समारोह। गुलाम रसूल को जो जिम्मेदारी दी जाती थी उसे ईमानदारी से पूरा करते थे।

धर्मेन्द्र यादव

अयोध्या। मवई थाने में तैनात उप निरीक्षक गुलाम रसूल का स्थानांतरण थाना गोसाईगंज होने के बाद थाने के स्टाफ की तरफ से उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।विदाई समारोह के अवसर पर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों ने उनका माल्यार्पण किया।विदाई समारोह के दौरान थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने गुलाम रसूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने कार्यों के प्रति सदैव गम्भीर रहते थे इनको विभाग की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी उसको ईमानदारी से पूरा करते थे।उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक गुलाम रसूल का 2017 में पुलिस विभाग में चयन हुआ।गुलाम रसूल ने रूदौली कोतवाली में ढाई साल तथा पटरंगा थाने में डेढ़ साल और मवई थाने में भी डेढ़ वर्ष का इनका कार्यकाल शानदार रहा है यह हमेशा अपने कार्यों की बदौलत चर्चा में रहते थे।इस अवसर पर उप निरीक्षक विकास चौरसिया,उप निरीक्षक हैदर अली खां, उप निरीक्षक अवधेश यादव,उप निरीक्षक मो0 इदरीश, संतोष सरोज सिपाही हेड कांस्टेबल फारूक खां,राम आश्रय यादव,अनूप चौधरी,विनय मिश्रा, राजन कुमार सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा। उप निरीक्षक गुलाम रसूल का हुआ विदाई समारोह