Covid-19,उत्तर प्रदेश में 2040 डिस्चार्ज,1788 नए मरीज

95

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से कराई जाए। डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उन्होंने कार्यवाही तेजी से जारी रखने का निर्देश दिया है।

Total samples tested till date 15149160,Total samples tested over last 24 hours 134064,Total Positive till date 4,85,609,Total Negative till date 14663551 ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1788 मरीज मिले जबकि इस अवधि में 2040 मरीज स्वस्थ हुए। जानलेवा वायरस से 25 मरीजों ने दम तोड़ा।

नवंबर के पहले ही दिन आठ मरीजों की वायरस ने जान ले ली है। ऐसे में कोरोना के खतरे को लेकर सतर्क रहें। कारण, कई विशेषज्ञ वायरस की दूसरी लहर को लेकर भी अंदेशा जता चुके हैं। यह नवंबर में ही आने की उम्मीद है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। लिहाजा, कोरोना को लेकर विशेष जांच अभियान छेड़ दिया है। इसमें रिक्शा चालक, ब्यूटी पॉर्लर कर्मी, मेंहदी वाले, शॉपिंग मॉल के स्टाफ के टेस्ट किए जा रहे हैं। ऐसा होने से त्योहार के दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने को रोका जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग पर जोर बरकरार है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,34,064 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 1,51,49,160 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना के डेढ़ करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। 

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं उनमें लखनऊ में 220, गौतम बुद्ध नगर में 158, गाजियाबाद में 142, मेरठ में 146, वाराणसी 51, प्रयागराज 74, कानपूर नगर 49, और गोरखपुर में 41 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,55,498 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गए हैं। सूबे में अब 23,035 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।