Covid-19,से पस्त जिंदगी

106

Covid-19, महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। उत्तर प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 4674 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 74 हजार 277 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 4922 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 68 लोगों की मौत हो गई है।

Total samples tested till date 9145828,Total samples tested over last 24 hours 153458,Total Positive till date 374277,Total Negative till date 8771551 ।

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,74,277 है और 3,07,611 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 3,74,277 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।उत्तर प्रदेश में जो 4674 नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 659, कानपुर नगर में 250, प्रयागराज में 275, गोरखपुर में 138, वाराणसी में 158, गाजियाबाद में 214,मेरठ में 210, नोएडा में 192, बरेली में 107, मुरादाबाद में 175, अलीगढ़ में 128, झांसी में 118, प्रतापगढ़ में 72, अयोध्या में 75, शाहजहांपुर में 51, आगरा में 110, महाराजगंज में 32, मुजफ्फरनगर में 69 मरीज शामिल हैं।