बिजली संविदा कर्मी पर कार्यवाही की मांग

28
बिजली संविदा कर्मी पर कार्यवाही की मांग
बिजली संविदा कर्मी पर कार्यवाही की मांग

अजय सिंह

लखनऊ। दुबग्गा उपकेन्द्र पर तैनात सँविदा कर्मचारी लक्ष्मीकान्त पर कार्यवाही की माँग सहित खराब मीटर बदले न जाने और नये कनेक्शन जारी करने मे हीलाहवाली को उपखंड अधिकारी दुबग्गा के समक्ष रखा।उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि आज दुबग्गा उपकेन्द्र पर प्रवक्ता अजय यादव एवं मो.सलमान की अगुवाई में उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया गया।ततपश्चात उपखंड अधिकारी दुबग्गा मुश्ताक अहमद मँसूरी से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि सँविदा कर्मचारी लक्ष्मीकान्त उपभोक्ताओं से बदसलूकी करता है उपभोक्ताओं के घर मे घुसकर वीडियो बनाने का नाटक करता है। बिजली संविदा कर्मी पर कार्यवाही की मांग

जिससे उपभोक्ताओं से धन उगाही की जा सके।विरोध करने पर कहता है उपखंड अधिकारी भी हमारा कुछ नहीं कर पायेंगे की जाँच कराई जाए। न्यूकनेक्शन जारी करने मे हीलाहवाली पर रोक लगाई जाए।उपभोक्ताओं को सही बिल सही समय पर मिले इस दिशा मे विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाए। वार्ता के दौरान मो.सलमान ने उपखंड अधिकारी को बताया कि शबीना जहरा निवासी यादव बाजार ने 13.1.2024 को खराब मीटर बदलने की शिकायत की।जिसकी खाता सँख्या-0528724075 है,लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी पीडित उपभोक्ता का मीटर बदला नहीं गया है।सारी बिन्दुओं को गम्भीरतापूर्वक सुनने के पश्चात उपखंड अधिकारी दुबग्गा मुश्ताक अहमद मँसूरी ने कहा कि सँविदा कर्मचारी की जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा मीटर बदलने के लिए मीटर सेक्शन से कहा गया है कनेक्शन की पेन्डेनसी को भी दिखवाते है कि दिक्कत कहाँ है। हमारा पूरा प्रयास है कि सही रीडिंग का प्रत्येक उपभोक्ता को बिल मिले। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अजय यादव, मो.सलमान, रवि गौतम, निज़ाम गाजी, सैफ खान, लकी पंडित अलीम, उमर खान, जमाल अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बिजली संविदा कर्मी पर कार्यवाही की मांग