उप मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

107

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अम्बेडकर नगर जनपद के ग्राम बंदीपुर में निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर इतना सुंदर बनाएं कि यह एक रमणीक स्थल बन जाए, एक पर्यटन स्थल बन जाए, एक तीर्थ स्थल बन जाए और यहां आते ही लोगों के पांव ठहर जाएं। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर जोर देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सरोवर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।


उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को चाभी,मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2 लाभार्थियों चाभी, शादी अनुदान के 10 लाभार्थियों तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। वहां पर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया गया, जिसमें राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन योजना, आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।