जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय का किया आकस्मिक निरीक्षण

95

जिलाधिकारीअनुज कुमार झा ने जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय का किया आकस्मिक निरीक्षण। सभी कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश।

अयोध्या – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पूर्वान्ह 10ः23 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय अयोध्या का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण में दो कर्मचारी सुनील कुमार चपरासी व विमल कुमार सफाई कर्मी (सम्बद्व) अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का आज दिनांक 23 फरवरी 2021 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने तथा तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय के बरामदे में रखी हुई टूटी एवं जर्जर बेंचो, कुर्सियों, मेजों व कूलर को नीलाम कराने व साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु ए0डी0ओ0 पंचायत उदयभान यादव व वरिष्ठ सहायक विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय सियाराम को दिये निर्देश। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत एवं नगरीय निकाय से चुनाव के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली तथा चुनाव सम्बंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय के बरामदें से लगे शौचालय बहुत ही गंदा पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये वरिष्ठ सहायक विशेष भूमि अध्याप्ति को शौचालय तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर अपने कार्यो/दायित्वों का निर्वाहन करने व कार्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता भी उपस्थित रहे।