विश्व पटल पर अयोध्या तेजी से उभर रहा है-जिलाधिकारी

100

अयोध्या। अयोध्या को संसार की सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित करने तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से अयोध्या में नियमित श्रद्वालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत उन्हें बेेहतर से बेहतर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपजिलाधिकारी सदर, रेजीडेंट मजिस्टेªट अयोध्या, तहसीलदार सदर, सहित पीडब्लूडी व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रामपथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण में टेढ़ीबाजार से नयाघाट तक के प्रभावित दुकानदारों से दुकान-दुकान जाकर एक-एक दुकानदार से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याओं/शंकाओं को गम्भीरता से सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये तथा दुकानदारों/भवन स्वामियों की शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों/दुकानदारों से नियमित संवाद कायम रखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार की समस्या को गम्भीरता से सुना जा रहा है और दुकानदारों और भवन स्वामियों को नियमानुसार अधिक से अधिक मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि रामपथ मार्ग के चैड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने हेतु 10 टीमें बनायी गयी है, जिसमें जे0ई0, कानूनगो व लेखपाल होंगे जो सभी दुकानदारों से बात करेंगे।


इस दौरान दुकानदारों ने अस्वस्थ किया कि 15 दिसम्बर तक सब अपनी दुकानों को हटा लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पटल पर अयोध्या तेजी से उभर रहा है और यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामान्य दिनों में यहां 50 से 60 हजार पर्यटक आते है जबकि त्योहार के सीजन में 5 लाख तक पर्यटक रोजाना आते है, इसके लिए आधारभूत संरचना मजबूत और बेहतर करने हेतु मार्ग का चैड़ीकरण बहुत ही आवश्यक है, जिसके लिये व्यापारी बन्धु भी सहमत है और जिनको कोई समस्या/शंका है उसे एक साथ बैठकर सभी समस्याओं को दूर कर कार्य को गति प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी दुकानदार ने अपने पुराने दुकान में अनुरक्षण/मेंटीनेंस का कार्य किया है तो गठित टीमें उसका भौतिक सत्यापन कर मूल्यांकन कर नियमानुसार उसका मुआवजा बढ़ाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि प्रभावित दुकानों को जीविकोपार्जन हेतु अनुग्रह धनराशि भी प्रदान की जा रही है इसी के साथ ही।जिलाधिकारी ने बताया कि रामपथ मार्ग के प्रभावित दुकानदारों/भवन स्वामियों की समस्याओं को सुनने/निराकरण करने हेतु कलेक्टेªट में तहसील सदर में काउण्टर की स्थापना कर दी गयी है, जहां पर भी दुकानदार आकर अपनी समस्या/शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।