शहीद पंकज त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर श्रदाँजलि देने पहुंचे डीएम व एसपी

118

पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के दुसरे पुण्यतिथि पर आज , श्रदाँजलि देने पहुंचे डीएम व एसपी।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज जब एक वीर जवान अपने देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति दे देता है तो मर कर भी अमर हो जाता हैं और हमेशा के लिए लोगो के दिल मे बस जाता है उसकी शौर्य गाथाये इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाती है । हम बात कर रहे है दो वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के बारे में जिसके परिजन अपने बेटे के शहीद होने पर उन्हें गर्व है और हमेशा पाकिस्तान और चीन से बदला लेने के लिए तैयार बैठे है ।

शहीद पंकज के पिता का कहना है कि उनका एक बेटा तो देश के लिए शहीद हो गया लेकिन दूसरे बेटे को भी सेना में भेजेने के लिए तैयार है वही शहीद पंकज का छोटा भाई अपने भाई की तरह सेना में जाने की तैयारी कर रह है !

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के हरपुर बेलहिया निवासी पंकज त्रिपाठी भी पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे । पंकज सीआरपीएफ में चालक के पद पर तैनात थे वर्ष 2016 में पंकज को प्रतीक के रूप में पुत्र की प्राप्ति हुई थी पंकज अपने पीछे प्रतीक के रूप में एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए है । शहीद पंकज त्रिपाठी की पत्नी रोहिणी को सरकार द्वारा उनके पति के शहीद के बाद सरकारी नौकरी भी मिल गई है । उनकी पत्नी का कहना है कि आज उनके पति उनके बीच नही है लेकिन देश के लिए अपनी जान देने वाले अपने पति पर गर्व है और अपने बेटे को भी सेना में भेजना चाहती है

शहीद पंकज के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है बात करते करते उनके आंखों में आँसू आ जा रहे थे । शहीद पंकज के पिता अपने बेटे की शहादत पर गर्व करते हैं उनका कहना है कि वह अपने दूसरे बेटे को भी देश की सेवा के लिए सेना में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

आए दिन पाकिस्तान और चीन की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही वहीं देश की सेवा के लिए युवाओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए । शहीद पंकज का भाई सुभम भी अपने भाई की तरह सेना में जाने की तैयारी कर रहा है और मौका मिला तो पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब देगा !

शहीद पंकज त्रिपाठी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके गांव हरपुर में स्थापित शहीद पंकज त्रिपाठी के शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई और उनके बलिदान को याद किया गया । इस दौरान शहीद पंकज त्रिपाठी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें आगे आकर देश की सेवा में लगना चाहिए ।